यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी, आज मिलेंगे नियुक्ति पत्र

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Oct 2020, 10:14 AM IST
  • यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती में 31277 पदों पर चयनित सहायक शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 
यूपी 69000 शिक्षक भर्ती में 31277 पदों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी. 

लखनऊ. यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती में 31277 पदों पर शिक्षकों के चयन के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. आज सहायक अध्यापक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को हर जिले में नियुक्ति पत्र मिलेंगे. 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सफल अभ्यर्थियों से सीधा सवांद करेंगे. इसमें जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी, एससी, दिव्यांग और महिला कैटेगरी से एक-एक अभ्यर्थी शामिल रहेंगे. पांच अभ्यर्थियों को कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास बुलाया जाएगा. हर जिले के एनआईसी में 5 चयनित शिक्षक मौजूद रहेंगे. 

UP शिक्षक भर्ती: 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र, सफल उम्मीदवारों से CM करेंगे बात

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31661 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी. सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने 31,277 सहायक शिक्षकों के पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद सभी जिलों में कॉउंसलिंग प्रक्रिया कराई गई. इसमें अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन आवेदन रिकॉर्ड से मिलान कराया गया है. 

UP शिक्षक भर्ती: आरक्षण नियमों का उल्लंघन, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, OBC उम्मीदवार

मेरिट और रिजर्वेशन के आधार पर इन पदों पर नियुक्ति की जा रही है. बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों में 15,933 अनारक्षित श्रेणी, 8,513 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6,615 अनुसूचित जाति और 216 अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें