योगी सरकार का SP सांसद आजम खां को एक और झटका, जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर प्रशासन का कब्जा
- यूपी के जिले सीतापुर की जेल में बंद सपा सांसद आजम खां को योगी सरकार ने एक और झटका दिया है. सपा सांसद आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर सरकारी जमीन पर प्रशासन ने कब्जा कर लिया है. इस कब्जे की कार्रवाई प्रशासन ने दो गवाहों के हस्ताक्षर के बाद शुरू की.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सासंद आजम खां को एक और झटका दिया है. आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर सरकारी जमीन पर योगी सरकार ने कब्जा कर लिया है. इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खां के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट रामपुर की ओर से अधिग्रहण की गई जमीन को राज्य में निहित करने के एडीएम वित्त के आदेश को सही करार दिया है. इसके बाद यूपी प्रशासन ने आजम खां के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को बेदखल कर दिया और दलितों से हड़पी हुई 101 बीघा जमीन भी कब्जे में ली है. गुरुवार को यूपी प्रशासन ने सपा सांसद आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी की 70.005 हेक्टेयर जमीन को कब्जे में लिया है.
यूनिवर्सिटी की जमीन पर कब्जा करने पहुंची प्रशासन की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी के वाइसर चांसलर के साइन कराने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंमे इनकार कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने दो गवाहों के हस्ताक्षर के बाद जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू की. प्रशासन ने कब्जे की कार्रवाई हाईकोर्ट से जौहर ट्रस्ट की रिट खारिज होने के बाद की है.
लखनऊ: आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला पर छह वर्ष तक चुनाव लड़ने पर लगा प्रतिबंध
दो गवाहों की मौजूदगी में राजस्व विभाग ने कब्जे की प्रक्रिया पूरी की. आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर सरकारी जमीन के कब्जे के लिए तहसीलदार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची. वहीं एसडीएम सदर मनीष मीणा के अनुसार राजस्व विभाग की टीम ने यूनिवर्सिटी मे स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस पूरे मामले पर कोर्ट ने कहा कि अनुसूचित जाति की जमीन बिना अनुमति के ली गई थी और ऐसा अधिग्रहण अवैध है. बता दें आजम खां ने किसानों से जबरन बैनामा कराया था जिसे लेकर 26 किसानों ने पूर्व मंत्री व ट्रस्ट के अध्यक्ष आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
अन्य खबरें
बेगुनाह को हिरासत में लिया तो पुलिस पर चलेगा डंडा, 25 हजार हर्जाना भी देगी यूपी सरकार