बढ़ेंगी अखिलेश की मुश्किलें ! अतीक के बाद यूपी के सबसे बड़े माफिया को ओवैसी का खुला न्योता
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को टिकट न देने का ऐलान किया है. इसके बाद मुख्तार अंसारी के लिए असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने दरवाजे खोल दिए हैं. वहीं इससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को टिकट न देने का फैसला किया है. वहीं इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मुख्तार अंसारी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि अगर मुख्तार अंसारी हमारी पार्टी में शामिल होते हैं तो हम यूपी चुनाव 2022 के लिए उन्हें टिकट देंगे. मतलब साफ है कि मुस्लिम नेताओं को असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं और मुस्लिम नेताओं का एआईएमआईएम में शामिल होने पर अखिलेश यादव की मुश्किले बढ़ सकती हैं. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन में शामिल हुईं थीं.
यूपी में अखिलेश यादव के साथ मुस्लिम वोटर काफी हैं और ओवैसी यूपी में सपा को वोट देने वाले मुस्लिम वोटरों पर काफी प्रभाव डालेंगे. क्योंकि यूपी में ओवैसी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से अधिक अखिलेश पर भी हमलावर रहते हैं. क्योंकि उनका कहना है कि मुस्लिमों ने अखिलेश की सपा को हमेशा वोट दिया है लेकिन अखिलेश ने मुस्लिमों के लिए कुछ कार्य नहीं किया है. अब देखना ये है कि यूपी के मुस्लिम वोटर अखिलेश के साथ रहेंगे या फिर ओवैसी के साथ.
BSP सुप्रीमो मायावती ने काटा बाहुबली मुख्तार अंसारी का टिकट, भीम राजभर लड़ेंगे चुनाव
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के टिकट बंटवारे की स्थित साफ कर दी है. मायावती ने ट्वीट करके लिखा- बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए. इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है.
अन्य खबरें
कानपुर व आगरा मेट्रो का संचालन नवंबर तक होगा शुरू- सीएम योगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश मुख्यालय पहुंची, रणनीति कमेटी की बैठक शुरू
लखनऊ में महिला सिपाही से छेड़छाड़ व मारपीट, आरोपी गिरफ्तार