UPSSSC ने अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 2504 युवाओं को मिलेगा रोजगार
- UPSSSC Anudeshak Main Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूपीएसएसएससी) ने 2504 अनुदेशक भर्ती के लिए गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है. 18 जनवरी से योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है. इस भर्ती में पीईटी(PET) परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ही मान्य होंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग((UPSSSC)) ने अनुदेशक के 2504 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार 18 जनवरी से आवेदन कर सकते है. जबकि 8 फरवरी आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आयोग ने अनुदेशक भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है. प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(पीईटी) परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.
यूपीएसएसएससी के चेयरमैन प्रवीण कुमार की मंजूरी के बाद आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने भर्ती संबंधित विज्ञापन गुरुवार को जारी कर दिया. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. अनुदेशक भर्ती के लिए आयोग ने 25 रुपए फीस रखी है. अनुदेशक भर्ती में उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा पर प्राप्त स्कोरकार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
योगी सरकार ने वॉलमार्ट औेर फ्लिपकार्ट से किया समझौता, MSME को मिलेगा बढ़ावा
जल्द शुरू होंगे पुलिस रोडियो परिचालक के आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक, प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक(यांत्रिक) और कर्मचारी के कुल 2430 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इसके लिए 20 जनवरी से आवेदन की प्रकिया शुरू हो जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: गोमतीनगर स्टेशन से कामाख्या एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों को रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
UPPCL Recruitment: यूपी में बिजली विभाग में AE और JE के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी विभाग में खाली पदों पर भर्ती की मांग कर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यूपी में लेखपाल के 8 हजार पदों पर बंपर भर्ती, UPSSSC का नोटिफिकेशन जारी