लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 16 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल

यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं. इन शहरों की हवा जहरीली हो गई हैं. लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया हैं.
आगरा ने ओढ़ी धुंध की चादर
आगरा की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 158 दर्ज किया गया है.
मेरठ की हवा में सुधार
मेरठ की हवा के सेहत में सुधार देखा गया है. कल दिल्ली में बारिश और तेज हवा चलने से मेरठ की हवा में प्रदूषण का स्तर सुधरा है . आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 80 दर्ज किया गया है.
दिवाली के बाद वाराणसी की हवा घुला जहर
वाराणसी की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि हवा में जहर बह रहा है. लोग सांस से संबधित बीमाारियों से पीड़ित हैं. आज सुबह 6 बजे वाराणसी का एक्यूआई 176 दर्ज किया गया है.
कानपुर की हवा बहुत खराब
कानपुर की हवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जिससे शहर के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 158 दर्ज किया गया है.
दिवाली के बाद लखनऊ की हवा में सुधार
यूपी की राजधानी लखनऊ की हवा में सुधार देखने को मिला है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई पीएम 2.5 पर 96 दर्ज किया गया है.
अन्य खबरें
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 14 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 13 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 12 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में आज 11 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल