लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 17 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल

यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं. इन शहरों की हवा जहरीली हो गई हैं. लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया हैं.
लखनऊ की एयर क्वालिटी खराब
यूपी की राजधानी लखनऊ की हवा बाकी शहरों की तुलना में काफी खराब है. रात 9 बजे राजधानी का एक्यूआई 167 रहा.
वाराणसी की हवा में प्रदूषण
वाराणसी की हवा आज रात में भी खराब बनी रही. रात 9 बजे वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 167 दर्ज किया गया.
कानुपर की हवा सामान्य
शाम की तुलना में रात को कानपुर के प्रदूषण में मामली बढ़ोतरी हुई. रात 9 बजे कानुपर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 145 दर्ज किया गया.
मेरठ की हवा साफ
मेरठ की हवा रात को भी साफ रही. रात 9 बजे मेरठ का एक्यूआई 82 रहा.
आगरा की हवा में सुधार नहीं
ताजनगरी आगरा में रात को प्रदूषण स्तर बढ़ा. रात 9 बजे आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 172 रहा.
मेरठ का AQI 86
मेरठ की हवा आज पूरे दिन बहुत साफ रही. शाम 6 बजे मेरठ का एक्यूआई सिर्फ 86 रहा.
राजधानी में प्रदूषण लेवल बढ़ा
पहले की अपेक्षा यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण काफी सही है लेकिन आज लखनऊ के प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई. शाम 6 बजे राजधानी का एक्यूआई 172 रहा.
वाराणसी में बढ़ा प्रदूषण
वाराणसी की हवा आज पूरे दिन खराब रही. शाम 6 बजे वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 155 दर्ज किया गया.
कानुपर की हवा रही साफ
आज पूरे दिन कानपुर की हवा साफ बनी रही. शाम 6 बजे कानुपर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 134 दर्ज किया गया.
आगरा में बढ़ा प्रदूषण
सुबह की तुलना में शाम को आगरा में प्रदूषण बढ़ा. शाम 6 बजे आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 181 रहा.
वाराणसी के हवा की सेहत खराब
वाराणसी के हवा की सेहत खराब हो गई है. हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि हवा में जहर बह रहा है. आज सुबह 6 बजे वाराणसी का एक्यूआई 158 दर्ज किया गया है.
मेरठ की हवा में बढ़ा प्रदूषण
मेरठ की हवा के सेहत में कल सुधार देखा गया था. आज हवा कल की अपेक्षा ज्यादा प्रदूषित है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 173 दर्ज किया गया है. वहीं कल इसी समय पर एक्यूआई 80 दर्ज किया गया था.
आगरा की हवा में सुधार
आगरा की हवा में सुधार देखने को मिला है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 118 दर्ज किया गया है. कल इसी समय पर 158 दर्ज किया गया था.
कानपुर की हवा में सुधार
कानपुर की हवा में सुधार देखने को मिला है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 111 दर्ज किया गया है. कल इसी समय पर 158 दर्ज किया गया था.
लखनऊ की हवा में प्रदूषण बढ़ा
यूपी की राजधानी लखनऊ की हवा में सुधार देखने को मिला है.आज सुबह 5 बजे एक्यूआई 149 दर्ज किया गया है. कल इसी समय पर एक्यूआई 96 दर्ज किया गया था.
अन्य खबरें
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 16 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 14 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 13 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 12 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल