लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 20 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल

यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं. इन शहरों की हवा जहरीली हो गई हैं. लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया हैं.
लखनऊ की एयर क्वालिटी बेहद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. रात 9 बजे राजधानी लखनऊ का एक्यूआई 258 रहा.
वाराणसी की हवा में प्रदूषण
वाराणसी की हवा भी दिनों दिन खराब होती जा रही है. आज रात 9 बजे वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 दर्ज किया गया.
कानुपर की हवा में जहर
कानपुर में प्रदूषण में कोई कमी नहीं आ रही है. आज रात 9 बजे कानुपर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 दर्ज किया गया.
मेरठ में बढ़ रहा प्रदूषण
मेरठ की हवा लगतातार खराब होती जा रही है. रात 9 बजे मेरठ का एक्यूआई 201 रहा.
आगरा की हवा जहरीली
ताजनगरी आगरा में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. रात 9 बजे आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 रहा.
आगरा की हवा में सांस लेना मुश्किल
आगरा की हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. यहां की हवा में लोगों का दम घुट रहा है. आज सुबह 5 बजे आगरा का एक्यूआई 194 दर्ज किया गया है.
मेरठ की हवा में घुट रहा दम
मेरठ की हवा में लोगों का दम घुट रहा है. जिससे लोगों को सांस से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह 5 बजे एक्यूआई 303 दर्ज किया गया है. वहीं कल इसी समय पर एक्यूआई 338 दर्ज किया गया था.
वाराणसी की हवा में घटा प्रदूषण
वाराणसी की हवा में प्रदूषण घटा गया है. आज सुबह 5 बजे वाराणसी का एक्यूआई 155 दर्ज किया गया है. कल इसी समय पर 182 दर्ज किया गया था.
कानपुर की हवा में सुधार
कानपुर की हवा में सुधार पाया गया है. आज सुबह 5 बजे एक्यूआई 173 दर्ज किया गया है. कल इसी समय पर 199 दर्ज किया गया था.
लखनऊ की हवा फिर प्रदूषित
लखनऊ की हवा फिर प्रदूषित हो गई है. आज सुबह 5 बजे एक्यूआई 249 दर्ज किया गया है. कल इसी समय पर एक्यूआई 186 दर्ज किया गया था.
अन्य खबरें
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 19 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 18 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 17 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 16 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल