लाइव ब्लॉग

6 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

Smart News Team, Last updated: 06/11/2020 09:52 PM IST
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं.
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं.

यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं. इन शहरों की हवा जहरीली हो गई हैं. लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया हैं.

06/11/2020 09:52 PM IST

राजधानी लखनऊ की हवा बेहद खराब

उत्तर पदेश की राजधानी लखनऊ की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसमें सांस लेना मुश्किल हो रहा है. रात 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 481 रहा.

06/11/2020 09:52 PM IST

वाराणसी की हवा जहरीली

वाराणसी की हवा लगातार खराब होती जा रही है. शुक्रवार को रात 9 बजे वाराणसी का एक्यूआई 331 रहा.

06/11/2020 09:51 PM IST

आगरा की एयर क्वालिटी खराब

ताजनगरी आगरा की हवा में कोई सुधार नहीं है. रात 9 बजे आगरा का एक्यूआई 397 दर्ज किया गया.

06/11/2020 09:51 PM IST

मेरठ में बढ़ा प्रदूषण

मेरठ में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है. रात 9 बजे मेरठ का एक्यूआई 382 रहा.

06/11/2020 09:51 PM IST

कानपुर की हालत बहुत खराब

कानपुर के प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई है. रात 9 बजे कानपुर में एक्यूआई 436 दर्ज किया गया.

06/11/2020 06:55 PM IST

आगरा की हवा में घुला जहर

आगरा में हवा खराब होती जा रही है. शुक्रवार को शाम 6 बजे आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 395 दर्ज किया गया.

06/11/2020 06:54 PM IST

वाराणसी में बढ़ा प्रदूषण

वाराणसी में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को शाम 6 बजे वाराणसी का एक्यूआई 330 रहा

06/11/2020 06:54 PM IST

मेरठ की हवा जहरीली

मेरठ की हवा में कोई सुधार नहीं है. शुक्रवार को शाम 6 बजे मेरठ का एक्यूआई 282 रहा.

06/11/2020 06:54 PM IST

कानपुर में सांस लेना मुश्किल

कानपुर में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को शाम 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 439 दर्ज किया गया.

06/11/2020 06:31 PM IST

लखनऊ की हवा दमघोटू

लखनऊ की हवा दमघोटू हुई, प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर. लखनऊ की एक्यूआई 447 माइक्रोग्राम हुई. तालटोरा में 500 के करीब पहुंची एक्यूआई.

06/11/2020 04:45 PM IST

वाराणसी की हवा में घुला जहर

वाराणसी की हवा दिनों दिन प्रदूषित होती जा रही है. शुक्रवार को 3 बजे वाराणसी का एक्यूआई 331 रहा.

06/11/2020 04:45 PM IST

आगरा की हवा सांस लेना मुश्किल

ताजनगरी आगरा की हवा जहरीली होती जा रही है. शुक्रवार को 3 बजे आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 405 दर्ज किया गया.

06/11/2020 04:44 PM IST

कानपुर की हवा हुई जहरीली

कानपुर की हवा में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. शुक्रवार को 3 बजे कानपुर का एक्यूआई 442 रहा.

06/11/2020 04:43 PM IST

मेरठ की हवा बहुत खराब

मेरठ की हवा लगातार खराब होती जा रहा है. शुक्रवार को 3 बजे मेरठ में एक्यूआई 288 दर्ज किया गया.

06/11/2020 04:43 PM IST

लखनऊ की हवा में सांस लेना

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को दोपहर 3 बजे एक्यूआई 483 रहा.

06/11/2020 01:57 PM IST

मेरठ की हवा में बह रहा जहर

मेरठ की हवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जिससे शहर के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज दोपहर 1 बजे मेरठ में एक्यूआई 164 दर्ज किया गया है. 

06/11/2020 01:53 PM IST

कानपुर की हवा में नहीं हो रहा सुधार 

कानपुर की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सरकार की तरफ से तमाम पहल किसी काम नहीं आ पा रहे हैं. आज दोपहर 1 बजे कानपुर में एक्यूआई 230 दर्ज किया गया है. हवा की इस स्थिति से सांस से संबंधित रोगियों को काफी परेशानी हो रही है. उनके लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है.  

06/11/2020 01:47 PM IST

आगरा की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल 

आगरा की हवा में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. आज दोपहर 1 बजे एक्यूआई 223 दर्ज किया गया है. वहीं, आज सुबह 6 बजे एक्यूआई पीएम 2.5 पर 299 पाया गया था.  हवा की खराब होती स्थिति आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता जा रहा है.

06/11/2020 01:44 PM IST

वाराणसी की हवा में बढ़ रहा प्रदूषण

वाराणसी की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों की आंखों को जलन हो रहा है. आज दोपहर 1 बजे एक्यूआई 168 पाया गया है. वहीं, सुबह 6 बजे पीएम 10 पर 192 एक्यूआई दर्ज किया गया था.

06/11/2020 01:41 PM IST

लखनऊ की हवा हुई जहरीली

लखनऊ की हवा ठंड बढ़ने के साथ खराब होती जा रही है. आज दोपहर 1 बजे एक्यूआई 403 दर्ज किया गया है. यह इंडेक्स बताता है कि हवा जहरीली हो चुकी है. लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. 

06/11/2020 07:15 AM IST

आगरा की हवा फिर खराब 

आगरा में हवा की सेहत फिर बहुत खराब हो गई है. पिछले 24 घंटे में आगरा में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 335 पाया गया. 4 नवंबर को एक्यूआई 276 पाया गया था. वहीं, 3 नवंबर को एक्यूआई 264 पाया गया है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई पीएम 2.5 पर 299 पाया गया है.

06/11/2020 07:10 AM IST

कानपुर की हवा में बह रहा जहर

कानपुर में उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. इसी के साथ ही शहर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. आज सुबह 6 बजे पीएम 2.5 पर कानपुर का एक्यूआई 437 दर्ज किया गया है. यह इंडेक्स बताता है कि हवा में सुबह से लेकर शाम तक जहर बह रहा है.

06/11/2020 07:05 AM IST

मेरठ गैस चैंबर में तब्दील

मेरठ में गुरुवार के दिन एक्यूआई बहुत खराब पाया गया. गुरुवार का दिन इस साल में मेरठ का सबसे प्रदूषित दिन रहा. सुबह से लेकर शाम तक हवा में सिर्फ जहर ही बहता रहा. आज सुबह 6 बजे पीएम 2.5 पर मेरठ की एक्यूआई 294 दर्ज किया गया है. 

06/11/2020 06:59 AM IST

वाराणसी की हवा में घुला जहर 

वाराणसी की हवा ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषित होती जा रही है. जिससे यहां की हवा में सांस लेना हानिकारक होता जा रहा है. आज सुबह 6 बजे पीएम 10 पर 192 एक्यूआई दर्ज किया गया है. यह  इंडेक्स बताता है कि हवा की सेहत खराब हो गई है. 

06/11/2020 06:59 AM IST

नवाबों की नगरी लखनऊ में सांस लेना हुआ मुश्किल

यूपी की राजधानी लखनऊ में हवा की सेहत बहुत खराब हो गई है. पिछले 24 घंटे में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 तक पहुंच गया है. आज सुबह 6 बजे पीएम 10 पर लखनऊ का एक्यूआई 516 पाया गया है. जिससे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है.

अन्य खबरें