लाइव ब्लॉग

8 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

Smart News Team, Last updated: 08/11/2020 11:46 PM IST
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं.
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं.

यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत खराब हो गया हैं. इन शहरों की हवा जहरीली हो गई हैं. लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया हैं.

08/11/2020 11:46 PM IST

राजधानी लखनऊ की एयर क्वालिटी बेहद खराब

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को भी प्रदूषण में कोई सुधार नहीं हुआ है. रविवार को रात 11 बजे एक्यूआई 434 रहा.

08/11/2020 11:46 PM IST

कानपुर की हवा में सांस लेना मुश्किल

कानपुर की हालत बद से बदतर होती जा रही है. रविवार को रात 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 414 दर्ज किया गया.

08/11/2020 11:46 PM IST

वाराणसी में बढ़ रहा प्रदूषण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के प्रदूषण में कोई कमी नहीं हुई है. रविवार को रात 11 बजे वाराणसी का एक्यूआई 330 रहा.

08/11/2020 11:45 PM IST

मेरठ की हवा बेहद खराब

मेरठ की हवा में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. रविवार को रात 11 बजे मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 दर्ज किया गया.

08/11/2020 11:45 PM IST

आगरा का AQI 445 पहुंचा

यूपी के आगरा की हवा बहुत खराब होती जा रही है. रविवार को रात 11 बजे आगरा का एक्यूआई 445 पहुंचा.

08/11/2020 07:22 PM IST

मेरठ की हवा भी प्रदूषित

मेरठ में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. शाम 6 बजे मेरठ का एक्यूआई 353 दर्ज किया गया.

08/11/2020 07:22 PM IST

वाराणसी में हवा जहरीली

वाराणसी की हवा का स्तर गिरता जा रहा है. शाम 6 बजे वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 317 रहा.

08/11/2020 07:22 PM IST

आगरा सबसे प्रदूषित

आगरा की हवा इस समय सबसे खराब है. शाम 6 बजे आगरा का एक्यूआई 448 रहा.

08/11/2020 07:21 PM IST

कानपुर की हवा सांस लेने लायक नहीं

कानपुर की हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि वो सांस लेने लायक नहीं है. शाम 6 बजे कापुपर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 दर्ज किया गया.

08/11/2020 07:21 PM IST

लखनऊ में प्रदूषण स्तर बेहद खराब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को राजधानी मे शाम 6 बजे एक्यूआई 435 रहा.

08/11/2020 04:47 PM IST

आगरा की हालत बेहद खराब

ताजनगरी आगरा की हवा में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को 3 बजे आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 463 दर्ज किया गया.

08/11/2020 04:47 PM IST

वाराणसी में बढ़ा प्रदूषण

वाराणसी की हवा में कोई सुधार नहीं है. रविवार को दोपहर 3 बजे वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 रहा.

08/11/2020 04:46 PM IST

कानपुर की हवा में सांस लेना मुश्किल

कानपुर में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को दोपहर 3 बजे कानपुर का एक्यूआई 441 रहा.

08/11/2020 04:46 PM IST

राजधानी लखनऊ की हवा में सुधार नहीं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा में रविवार को भी कोई सुधार नहीं आया है. रविवार को दोपहर 3 बजे लखनऊ का एक्यूआई 442 दर्ज किया गया.

08/11/2020 04:45 PM IST

मेरठ की हवा में बढ़ा जहर

मेरठ की हवा लगातार खराब हो रही है. रविवार को दोपहर 3 बजे मेरठ का एक्यूआई 340 दर्ज किया गया.

08/11/2020 12:35 PM IST

लखनऊ की हवा खतरनाक स्थिति में 

लखनऊ की हवा खतरनाक स्थिति में है. आज दोपहर 12 बजे एक्यूआई 307 दर्ज किया गया है. यह इंडेक्स बताता है कि हवा की सेहत बहुत खराब हो गई है.

08/11/2020 12:33 PM IST

मेरठ की हवा में नहीं हो रहा सुधार 

मेरठ की हवा में सुधार नहीं हो पा रहा है. जिससे की लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा हैं. आज दोपहर 12 बजे एक्यूआई 348 दर्ज किया गया है.

08/11/2020 12:29 PM IST

वाराणसी की हवा  में सांस लेना मुश्किल

वाराणसी की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. आज दोपहर 12 बजे एक्यूआई 225 दर्ज किया गया है, जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

08/11/2020 12:27 PM IST

कानपुर की हवा हो रही खराब 

कानपुर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. कानपुर में एक्यूआई आज सुबह 11 बजे 272 दर्ज किया गया है. वहीं, सुबह 6 बजे एक्यूआई पीएम 2.5 पर एक्यूआई 432 दर्ज किया गया था.

08/11/2020 12:24 PM IST

आगरा की हवा में बह रहा जहर

आगरा की हवा में जहर बह रहा है. आगरा में एक्यूआई आज सुबह 11 बजे 263 दर्ज किया गया है.

08/11/2020 06:45 AM IST

आगरा गैस चेंबर में तब्दील

ताजनगरी में वायु प्रदूषण का स्तर बेकाबू हो गया है. लोगों के लिए इस हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है.आगरा की हवा गैस चेंबर में तब्दील हो गई है. आगरा में एक्यूआई आज सुबह 6 बजे 429 दर्ज किया गया है. 

08/11/2020 06:41 AM IST

कानपुर धुंध की चादर से लिपटा

कानपुर की हवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जिससे शहर के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई पीएम 2.5 पर एक्यूआई 432 दर्ज किया गया है. जबकि कल पीएम 2.5 पर कानपुर का 351 दर्ज किया गया था.

08/11/2020 06:37 AM IST

वाराणसी की हवा अब भी खतरनाक स्तर पर

वाराणसी की हवा ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषित होती जा रही है. जिससे यहां की हवा में सांस लेना हानिकारक होता जा रहा है. वाराणसी की हवा में कोई खास सुधार नहीं देख जा रहा है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई पीएम 2.5 पर 188 दर्ज किया गया है. जबकि कल 189 दर्ज किया गया था.

08/11/2020 06:34 AM IST

मेरठ धुंध से लिपटा

मेरठ की हवा बहुत खराब होती जा रही है. मेरठ सुबह-शाम धुंध से लिपटा रहता हैं. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि  जिससे लोगों की आंखों को जलन हो रहा है. आज सुबह 6 बजे एक्यूआई पीएम 10 पर 585 दर्ज किया गया है.

08/11/2020 06:34 AM IST

लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

यूपी की राजधानी लखनऊ प्रदूषण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. आज सुबह 5 बजे एक्यूआई पीएम 10 पर 369 पाया गया है.

अन्य खबरें