18 फरवरी से शुरू होगा UP विधानसभा बजट सत्र, 7 आध्यादेश पारित कराएगी योगी सरकार

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 11:24 PM IST
  • बजट सत्र 18 फरवरी किया से शुरू किया जाएगा जो कि 10 मार्च तक चलेगा. योगी सरकार की कोशिश होगी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट के साथ-साथ कई अध्यादेश हैं जिन्हें इस बजट में पास किया जाएगा. इसके अलावा सीएजी द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों की तैयार की गई रिपोर्ट भी रखी जाएंगी. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने कार्यक्रम जारी कर दिए हैं.
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी किया से शुरू किया जाएगा जो कि 10 मार्च तक चलेगा.(फाइल फोटो)

लखनऊ. यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी किया से शुरू किया जाएगा जो कि 10 मार्च तक चलेगा. योगी सरकार की कोशिश होगी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट के साथ-साथ कई अध्यादेश हैं जिन्हें इस बजट में पास किया जाएगा. इसके अलावा सीएजी द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों की तैयार की गई रिपोर्ट भी रखी जाएंगी. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने कार्यक्रम जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार 10 मार्च को बजट पारित किया जाएगा.  

बजट सत्र को देखते हुए मंगलवार को विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा का कार्यक्रम को जारी कर दिया है. इस बजट सत्र में 14 बैठकें आयोजित की जाएंगी. सत्र के पहले दिन 18 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का सुबह 11 बजे दोनों सदनों के सामने अभिभाषण होगा. इसके अगले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी है. इस बार का बजट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे. 1, 2 और 3 मार्च को चर्चा शुरू की जाएगी. इसके बाद 4 से 9 मार्च तक बजट पर के अनुदानों का पारण किया जाएगा और 10 मार्च को बजट विधेयक पास किया जाएगा.

योगी सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, भू माफियाओं के खिलाफ बरती जाएगी सख्ती

इसके अलावा ये अध्यादेश कि उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन अध्यादेश-2020, उत्तर प्रदेश विधि  विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश- 2020, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता संशोधन अध्यादेश- 2020, उत्तर प्रदेश गन्ना पूर्ति तथा खरीद विनियमन द्वितीय संशोधन अध्यादेश-2020, राज्य आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश संशोधन अध्यादेश- 2021 और उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किराएदारी विनियमन अध्यादेश- 2021 को रखा जाएगा. 

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इस साल विधानमंडल का पहला सत्र 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलाए जाने की तैयारी है. इसी में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पास कराया जाएगा. कई अध्यादेश को विधेयक के रूप में पास कराया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागो के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. 

 

विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को विधानसभा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके मुताबिक कुल 14 बैठकें होंगी.  18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष अभिभाषण होगा. अगले दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 20 व 21 को शनिवार व रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 22 फरवरी को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट पेश करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का क्रम 23 को भी जारी रहेगा. 24 फरवरी से बजट पर चर्चा शुरू होगी. 

 

26 फरवरी को हजरत अली के जन्मदिवस पर अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी. 27 व 28 को शनिवार व रविवार के कारण अवकाश रहेगा. इसके बाद 1, 2 व 3 मार्च को बजट पर चर्चा होगी. अगले दिन 4, 5 व 8 व 9 मार्च को बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा व पारण होगा. अगले दिन बुधवार 10 मार्च को बजट व विनियोग विधेयक पास होगा. 

 

यह अध्यादेश सदन में पेश होंगे 

 

उत्तर प्रदेश पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा तथा विधिमान्य अध्यादेश- 2020

उत्तर प्रदेश चलचित्र विनियमन संशोधन अध्यादेश-2020

उत्तर प्रदेश विधि  विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश- 2020

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता संशोधन अध्यादेश- 2020

उत्तर प्रदेश गन्ना पूर्ति तथा खरीद विनियमन द्वितीय संशोधन अध्यादेश-2020

राज्य आयुष विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश संशोधन अध्यादेश- 2021

उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किराएदारी विनियमन अध्यादेश- 2021

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड|#+|

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें