UP Assembly Election 2022: पहली बार वोटर्स बन 15 लाख लोग करेंगे अपने वोट का इस्तेमाल

लखनऊ (भाषा). यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के साथ पार्टियां भी तैयारी कर रही हैं. माना जा रहा है कि जनवरी के शुरुआत दो हफ्तों में चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है. इस बार युवाओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. यूपी में इस बार नए नाम जुड़े में 27.76 फीसदी युवा हैं. इनकी संख्या 14.66 लाख है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बुधवार को यहां अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए कहा कि मतदाता सूची के संशोधन के दौरान कुल 52,80,882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिनमें 23,92,258 पुरुष, 28,86,988 महिलाएं और 1,636 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं.
UP चुनाव: राजा भैया ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसको मिला टिकट
एक सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के कुल 14,66,470 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76 प्रतिशत है. वर्तमान में मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 19,89,902 है. जिनमें से 10,62,410 पुरुष, 9,26,945 महिलाएं और 547 ट्रांसजेंडर हैं.
इस पुनरीक्षण अवधि के दौरान विभिन्न श्रेणियों के कुल 21,40,278 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं, जिनमें से 10,00,050 मृत श्रेणी में, 3,32,905 स्थानांतरित श्रेणी में और 7,94,029 बार-बार आने वाले नामों की श्रेणी में है
राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या पिछले साल की सूची में 14,71,43,298 थी जो बुधवार को प्रकाशित अंतिम सूची में बढ़कर 15,02,84,005 हो गई है. इसके मुताबिक प्रदेश में 10,64,266 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 24,03,296 मतदाता हैं.
अन्य खबरें
यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
SP की अयोध्या व गोंडा में होने वाली विजय रथ यात्रा स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों ऐलान