समय की मांग है UP से BJP की विदाई और तब तक कोई ढिलाई नहींः ओमप्रकाश राजभर
- सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए यूपी चुनाव को लेकर नया नारा दिया. ओपी राजभर ने कहा कि जब तक भाजपा की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं. राजभर ललितपुर में सपा द्वारा आयोजित सभा में शामिल हुए. इस सभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुखिया ओमप्रकाश राजभर ललितपुर में आयोजित एक चुनावी सभा में जमकर भाजपा सरकार पर बरसे. राजभर ने भाजपा सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदारी ठहराते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेशों की भाजपा सरकारों ने डीजल और पेट्रोल के दाम घटाए. यूपी में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दो, महंगाई अपने आप कम हो जाएगी. इस दौरान अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का कहते हुए नारा दिया कि जब तक भाजपा की विदाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं.
सभा में राजभर के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. अखिलेश तीन दिवसीय बुंदेलखडंड के दौरे पर हैं. इस दौरान ललितपुर में आयोजित जनसभा को अखिलेश ने भी संबोधित किया.
भाजपा के पिछड़े लोडर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,गरीब, किसान,व्यापारी,वंचित वर्गों के हिस्सेदारी के मुद्दे पर मुह नहीं खुलता है,विधानसभा आमचुनाव के नजदीक आते ही अयोध्या,काशी,मथुरा के नाम पर चुनाव जीतना चाहते है,यह बौखलाहट भाजपा के हार की है।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) December 2, 2021
BJP ने SP सरकार का 100 नंबर किया 112, पुलिस का कर दिया कबाड़ा : अखिलेश यादव
अयोध्या, काशी, मथुरा के नाम पर चुनाव जीतना चाहते है यह हार की बौखलाहट
ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काशी मथुरा वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के भाजपा के पिछड़े लोडर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,गरीब, किसान,व्यापारी,वंचित वर्गों के हिस्सेदारी के मुद्दे पर मुह नहीं खुलता है,विधानसभा आमचुनाव के नजदीक आते ही अयोध्या,काशी,मथुरा के नाम पर चुनाव जीतना चाहते है,यह बौखलाहट भाजपा के हार की है.
भाजपा को सत्ता से बाहर करना समय की मांग
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा नाम बदलने, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करने में 5 साल बिताने जा रही है. यूपी की जनता अब भाजपा को खदेड़ने का मन बना चुकी है और भाजपा को सत्ता से बाहर करना समय की मांग है. यूपी में शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, रोजगार, किसान और नौकरी की बात होगी, हिंदू मुस्लिम की राजनीति से सबको सावधान रहना होगा. भाजपा उपचुनाव में मिली हार से डर गई है.
CM योगी के कानून मंत्री बोले- UP की बीजेपी सरकार में लव जिहाद करना संभव नहीं
सरकार आई तो 300 यूनिट बिजली फ्री
फ्री बिजली का ऐलान करते हुए राजभर ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी.बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा गरीबी है और इसका फायदा उठाकर भाजपा के लोग आपके बीच आकर फिर से झूठ बोलेंगे.
अन्य खबरें
CM योगी के कानून मंत्री बोले- UP की बीजेपी सरकार में लव जिहाद करना संभव नहीं
शराब पीकर वाहन चलाने और यात्रा करने वाले सावधान! इस जिले में पकड़े जाने पर जेल
गोरखपुर में जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, PIB से मिली मंजूरी: योगी आदित्यनाथ