फैजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य और सिराथू से पल्लवी पटेल को सपा ने दिया टिकट
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने तीन उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर से, पल्लवी पटेल को कौशाम्बी की सिराथू सीट और अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट मिला है.
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार हाल ही में भाजपा और अपने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा से टिकट मिला है. सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट को बदल दिया है, साल 2017 के चुनाव में मौर्य पडरौना से चुनाव लड़े थे. इसके साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी और केंद्र में मंत्री अनुप्रिया की छोटी बहन पल्लवी पटेल को कौशाम्बी की सिराथू सीट से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा ने चुनाव में उतारा है. वहीं अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट देकर सपा ने सस्पेंस खत्म कर दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में बीजेपी छोड़ अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाया है. बीजेपी छोड़ते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की योगी सरकार पर पिछड़ी जातियों को धोखा देकर साल 2017 के यूपी चुनावों में जीतने आरोप लगाया था. समाजवादी पार्टी ने इस लिस्ट से साफ कर दिया है कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कौशांबी के सिराथू से पल्लवी पटेल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी लड़ेंगी. इससे पहले पल्लवी की सीट को लेकर चर्चा थी की वह प्रयागराज से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि अब सपा ने लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में अभिषेक मिश्रा को उतार दिया है.
यूपी चुनाव: कांग्रेस ने दिया खुशी दूबे की मां और मुनव्वर राणा की बेटी को टिकट
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 2, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी के मंत्री और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी. ये सभी बीजेपी नेता अखिलेश यादव की साप में शामिल हुए थे. यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं जो 10 फरवरी से सात मार्च तक होने हैं और इसके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
अन्य खबरें
नेशनल पीजी कॉलेज में आठ फरवरी से दो मार्च तक होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं