यूपी चुनाव को लेकर अमित शाह ने देर रात की बैठक, सरकार और संगठन को दिए ये निर्देश

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 18th Dec 2021, 10:10 AM IST
  • यूपी चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर गृहमंत्री अमित शहा लखनऊ पहुंचे. शाह ने रैली में हिस्सा लेने के बाद देर रात पार्टी पदाधिकारों व प्रदेश की योगी सरकार से देर रात बातचीत कर चुनाव तैयारियों का रोडमैप तैयार किया. इस बैठक में चुनाव प्रभारी जितेद्र प्रधान, उप मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे.
यूपी चुनाव को लेकर अमित शाह ने देर रात की बैठक, सरकार और संगठन को दिए ये निर्देश

लखनऊ. यूपी विधानसभा की नब्ज टटोलने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लनखनऊ पहुंचे, शाह में लखनऊ में रैली को संबोधित करने का साथ देर रात पार्टी पदाधिकारियों व सरकार के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की. देर रात चली इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा अरुण मिश्रा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई वरिष्ठ नेात मौजूद रहे.

पार्टी की नीति व विकास को जनता तक पहुंचाए

बैठक में सभी को अमित शाह ने सख्त निर्देश दिए. अमित शाह ने कहा क आगे के कार्यक्रमों में जनता तक पार्टी की नीती औऱ विकास पहुंचाने का मकाम करें. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवार स्तर पर पार्टी का फीडबैक लिया. उन्होंने मतदाता तक पहुंच उनको मतदान तक पहुंचाने के निर्देश दि है. इस बैठख में सभी नेताओं से शाह ने अपने विचार रखे.

कृषि कानूनों का जिक्र किए बिना शाह बोले, हमारे फैसले गलत हो सकते हैं, मंशा नहीं

प्रदेश की सरार व देश की सरकार करवा रही राम मंदिर का निर्माण

शुक्रवार की रैली में अमित शाह जमकर विपक्ष पर बरसे, शाह ने कहा पिछली सरकारें राम मंदिर को भूल गई. उन्होंने भगवान राम और निषाद राज की मैत्री को भूला दिया गया. जब हमारी केंद्र और प्रदेश में सरकार बनी तो इस सरकार ने श्रृंगवेपुर में भगवान राम और निषाद राज की मैत्री का स्मारक बनाने की भी घोषणा की.

सरकार के फैसले के खिलाफ फिर खड़े हुए वरुण गांधी, बैंक निजीकरण को लेकर किया ट्वीट

जब निषादों पर संकट आया योगी आदित्यनाथ ने की मदद

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने रैली में कहा कि सपा और बसपा ने निषाद समाज की आवाज उठाने वाले नेताओं को रास्ते से हटा दिया गया था. जब भी निषादों पर संकट आया है तो गोरखपुर के पूर्व सांसद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते थे.हमको चाहिए कि प्रचंड बहुमत की सरकार बनाए. भाजपा सरकार ने अलग से मत्स्य मंत्रायल गठित करके जल्द शुरू होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें