BSP उम्मीदवार का बड़ा आरोप-प्रशासन ने दी धमकी, ज्यादा बोलोगे तो एनकाउंटर कर देंगे
- यूपी विधानसभा के चुनाव के पहले चरण का मतदान कल होनेवाला है और इसके साथ ही चुनाव प्रचार कल से थम गया है. उत्तर प्रदेश की अमरोहा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नावेद अयाज़ ने प्रशासन में पर बड़ा आरोप लगाया है. नावेद अयाज़ ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने मेरा एनकाउंट करने की धमकी दी है और इस साजिश में सपा विधायक और बीजेपी उम्मीदवार भी शामिल हैं.

लखनऊ. यूपी विधानसभा के चुनाव के पहले चरण का मतदान कल होनेवाला है और इसके साथ ही चुनाव प्रचार कल से थम गया है. उत्तर प्रदेश की अमरोहा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नावेद अयाज़ ने प्रशासन में पर बड़ा आरोप लगाया है. नावेद अयाज़ ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने मेरा एनकाउंट करने की धमकी दी है और इस साजिश में सपा विधायक और बीजेपी उम्मीदवार भी शामिल हैं.
अमरोहा से बसपा उम्मीदवार नावेद अयाज ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के मेरे चुनाव अभियान से संबंधित कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. नावेद ने कहा, ‘’प्रशासन ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने ज्यादा जोर दिया तो वह मेरा एनकाउंटर कर देंगे. इस घटना में सपा विधायक भी शामिल है, जिसके बीजेपी का समर्थन मिला हुआ है.’’
हॉस्पिटल की मान्यता के लिए 125 से ज्यादा मजूदरों को बनाया बंधक, अस्पताल होगा सील
Uttar Pradesh | Naved Ayaz, BSP candidate from Amroha alleges that police lathi charged his supporters who had gathered for a campaign-related program, without prior warning.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2022
Visuals from last night. pic.twitter.com/zYLW75MNOR
वहीं, अमरोहा पुलिस के सिटी सीओ वीके राणा ने बसपा उम्मीदवार नावेद अयाज के आरोपों का संज्ञान लेते हुए कहा कि पुलिस को इनपुट मिले हैं कि रात 8 बजे के बाद भी बसपा के नावेद अयाज द्वारा चुनाव प्रचार चल रहा है. इसे देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो जमकर हंगामा हुआ, भीड़ में शामिल कुछ घायलों को छोड़कर लोग भागने लगे. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. एमसीसी उल्लंघन को देखते हुए मामला दर्ज किया जा रहा है. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे, सबपर कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
पुलिस ने ATM चोरों को धर दबोचा, बोले- साहब छोटी-मोटी चोरी में मजा नहीं आता
इंदौर: चौराहे पर लगी वाहन चोरों की बड़ी-बड़ी फोटो होर्डिंग्स, 23 दिन में 56 बाइक चोरी
Video: रील और वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर छाया पुष्पा के Srivalli गाने का भोजपुरी वर्जन
7thPay Commission: केंद्र कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन!,जानें कितनी हो जाएगी सैलरी