यूपी चुनाव: BJP का 13वां MLA विकेट गिरा, बिधूना से विधायक विनय शाक्य का इस्तीफा
- यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के वर्तमान विधायक लगातार इस्तीफे दे रहे हैं, इसी बीच बीजेपी के औरैया के बिधूना विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय शाक्य ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में विधायकों का इस्तीफों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यूपी के समाज कल्याण मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया हैं. अब पिछले कुछ दिनों में इस्तीफा दिने वाले विधायकों में औरैया के बिधूना विधानसभा के विधायक विनय शाक्य का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने आज गुरुवार को पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया और बीते कुछ दिनों में इस्तीफा देने वाले वह आठवें विधायक हैं. इसके साथ ही बीजेपी छोड़ने वाले वह 13वें विधायक हैं और अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य दलितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं, मैं उनके साथ हूं.
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपना इस्तीफा भेजते हुए उन्होंने लिखा- यूपी की बीजेपी सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और ना उन्हें उचित सम्मान दिया गया. हाल ही में शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने वीडियो जारी करके अपने चाचा देवेश शाक्य पर अपने पिता के अपहरण करने का आरोप लगाया था. उन्होंने वीडियो में कहा था कि मेरे चाचा मेरे पिताजी को जबरन लखनऊ उठाकर ले गए हैं और अब मुझे डर है कि मेरा भी अपहरण हो सकता है.
यूपी चुनाव: योगी सरकार, BJP की सेहत और बिगड़ी, तीसरे मंत्री धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा
अब तक यूपी में बीजेपी के 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इसमें योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट के तीन मंत्री और 10 एमएलए शामिल हैं. बीजेपी छोड़ने वाले मंत्रियों में स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी शामिल हैं.
1. बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा
2. सीतापुर से विधायक राकेश राठौर
3. बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा
4. संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे
5. स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री
6. भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर
7. बृजेश प्रजापति, विधायक
8. रोशन लाल वर्मा, विधायक
9. अवतार सिंह भड़ाना, विधायक
10. दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री
11. मुकेश वर्मा, विधायक
12. धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री
13. विनय शाक्य, विधायक
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: योगी सरकार, BJP की सेहत और बिगड़ी, तीसरे मंत्री धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा
बीजेपी के बाद अब बसपा को डैमेज करने तैयारी में अखिलेश, चंद्रशेखर आजाद से मीटिंग
UPTET Admit Card: यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPTET Admit Card 2021-22: यूपीटीईटी के प्रवेश पत्र जारी, 23 जनवरी को परीक्षा