UP चुनाव: BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, ओपी राजभर के खिलाफ कालीचरण को उतारा
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने पूर्वांचल की 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. जहूराबाद सीट से सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के खिलाफ कालीचरण राजभर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने मऊ, मुगलसराय और जहूराबाद जैसी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. मऊ से अशोक सिंह और जहूराबाद से कालीचरण राजभर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. कालीचरण सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी ने शनिवार को जारी लिस्ट में मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोंड को प्रत्याशी बनाया है. इन सभी सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग होगी.
राजभर के खिलाफ राजभर
बीजेपी ने आगामी चुनाव में जहूराबाद सीट से बड़ा दांव खेला है. यहां बीजेपी ने सुभासपा चीफ ओपी राजभर के खिलाफ कालीचरण राजभर को टिकट दिया है. कालीचरण राजभर बसपा से दो बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वे सपा में भी रह चुके हैं. दो महीने पहले ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
वाराणसी में यूपी चुनाव की स्टैटिक ड्यूटी में लगे पांच पुलिस कर्मी भ्रष्टाचार में निलंबित
उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. अब 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए वोट पड़ेंगे. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होने के बाद नतीजे जारी होंगे.
अन्य खबरें
लखनऊ: 27 फीसदी जनता को आज भी पानी का इंतजार, कई इलाकों में पाइपलाइन नहीं
यूपी में 14 जनवरी से 100 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे सरकारी ऑफिस, आदेश जारी
IPL 2022 Auction: लखनऊ सुपरजायंट्स ने डिकॉक, पांडे, होल्डर को खरीदा, देखें लिस्ट
लखनऊ से वाराणसी के लिए आज रात से लग्जरी पवनहंस बस सेवा, जानें किराया व टाइम टेबल