UP चुनाव से पहले प्रियंका गांधी मुरादाबाद में लड़कियों को बाटेंगी पिंक स्कूटी
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुरादाबाद में रैली करने जा रही है. इस रैली सबसे चौंकाने वाली चीज है स्टेज में डिस्प्ले की गई पिंक स्कूटी. माना जा रहा है कि रैली में प्रियंका इसका वितरण कर सकती है. बता दें कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा में महिलाओं को चुनाव जीतने के बाद स्कूटी देने का वादा शामिल है .

लखनऊ. यूपी चुनाव को लेकर बुंदेलखंड और यूपी के अन्य इलाकों के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थिति को मजबूत करने निकल पड़ी है. प्रियंका गांधी इसकी शुरुआत गुरुवार को मुरादाबाद रैली करके कर रही हैं. इस रैली की खास बात ये है कि रैली स्थल पर पिंक कलर की कई स्कूटी डिस्प्ले की गई है. जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका इन स्कूटियों को बांट सकती है. प्रियंका के इस कदम से उनके विपक्षियों को बड़ा झटका लग सकता है.
प्रियंका गांधी चुनाव यात्राओं के दौरान लड़कियों को स्कूटी देने का वादा कर चुकी है हालांकि ये स्कूटी चुनाव जीतने के बाद देने की बात कही गई थी.
BJP ने SP सरकार का 100 नंबर किया 112, पुलिस का कर दिया कबाड़ा : अखिलेश यादव
स्कूटी बांटने का ऐलान करेंगी प्रियंका
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने स्कूटी के डिस्प्ले को लेकर कहा कि आज सिर्फ डिस्प्ले में इन स्कूटियों को रखा गया है. प्रियंका गांधी इसका निर्णय लेगी कि इन स्कूटियों को अभी बांटा जाएगा या चुनाव के बाद इसका वितरण किया जाएगा. उनके ऐलान के बाद ही इसका फैसला होगा.
केशव मौर्य के बयान पर बवाल, मायावती बोलीं- हिंदू मुस्लिम राजनीति से जनता रहे सावधान
प्रियंका की सात प्रतिज्ञाओं में शामिल स्कूटी वितरण
प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव से पहले प्रतिज्ञा यात्राओं का आयोजन किया है. जिसमें उन्होंने 7 प्रतिज्ञा का ऐलान किया था, जिसमें टिकटों में 40 फीसदी महिलाओं को हिस्सेदारी, किसानों का पूरा कर्ज माफ, 20 लाख सरकारी रोजगार, सबका बिजली बिल आधा माफ, 2500 में गेहूं धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा. साथ ही लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
इस रैली में प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इस रैली के जरिए प्रियंका गांधी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थिति मजबूत करने में लगी. मुराबाद में कांग्रेस को 2002 के बाद से विधानसभा में कोई जीत नहीं मिली है. वहीं, लोकसभा में 2009 में कांग्रेस नेता व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को जीत मिली थी.
अन्य खबरें
Viral Video: पकड़ने गए थे मछली, जाल में फंस गए तीन खूंखार मगरमच्छ, फिर...
ट्रेन पहले से थी रद्द, अब कोहरे के चलते लखनऊ-आगरा फ्लाइट 26 दिसंबर तक हो गई निरस्त
वाराणसी के सेंट मैरी स्कूल पर अधिक फीस वसूली के आरोप सही, BED ने पैसे लौटाने के दिए आदेश