राजनाथ सिंह के बेटे व नोएडा विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित

नोएडा (भाषा). नोएडा से वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह कोरोना व वायरस संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी पंकज सिंह ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी. पंकज ने लिखा कि मैंने शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोरना जांच कराई. रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अब डिजिटल माध्यम से आमजन और कार्यकर्ताओं से संपर्क करूंगा.
बता दें कि पंकज सिंह देश के रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के बेटे भी हैं.
अपर्णा यादव ने BJP में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया, बोलीं- कभी नहीं छोड़ूंगी सपा
भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह ने रविवार को ट्वीट किया कि मैंने आज शुरुआती लक्षण दिखने पर अपनी कोविड जांच कराई. रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैंने सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पृथक कर लिया है. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को पृथक-वास में रखें और अपनी जांच कराएं.
नोएडा से विधायक पंकज सिंह को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रत्याशी चुना गया है. वह लगातार दूसरी बार नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने लिखा कि मैं डिजिटल माध्यम से लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहूंगा. मैं आशा करता हूं कि आप सभी की शुभकामनाओं से मैं शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटूंगा.
अन्य खबरें
सोशल मीडिया पर शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को चुनावी मुद्दा बनाने की उठाई मांग
Video: बिहार में का बा के बाद नेहा सिंह राठौर का योगी सरकार पर तंज- UP में का बा?
शिवपाल यादव का ऐलान- साइकिल के चिन्ह पर चुनावी मैदान में उतरेंगे प्रसपा नेता