UP विधानसभा चुनाव 2022 में 300 सीट पर होगी ऐतिहासिक जीत: डिप्टी CM केशव प्रसाद

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Jun 2021, 12:15 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि 2022 में हम ऐतिहासिक जीत देखेंगे.
उत्तर प्रदेश डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2022 में देखेंगे ऐतिहासिक जीत

लखनऊ. कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थोड़ा कम होने के बाद से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तेजी देखने को मिल रही है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. केशव प्रसाद का कहना है कि 2022 में 300 से सीटों पर हम ऐतिहासिक जीत देखेंगे. कोरोना काल में भाजपा सरकार की छवि डगमगाने के बाद से पार्टी इसपर विचार मंथन में जुट गई है कि कैसे चुनाव के लिए तैयारी की जा सके.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने हाल ही में दावा भी किया था कि पार्टी में कई नए लोग शामिल हो सकते हैं. साथ ही योगी कैबिनेट के विस्तार को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं. भाजपा के कई दिग्गज नेता बैठक भी कर चुके हैं लेकिन अभी किसी मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. 

कोविड से मरने वाले LDA के कर्मचारियों की फाइल लापरवाही मामले में 1 कर्मी सस्पेंड

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रीमंडल में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है. साथ ही उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार में बड़े फेरबदल हो सकता है. सियासी गलियारों में चर्चाओं के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ भाजजाप के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन भी हाल में लखनऊ आए थे. उनके आने को राजनीतिक गलियारों में बेहद अहम माना जा रहा है. 

चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को योगी सरकार देगी 30 लाख 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें