यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान
- उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज यानी गुरुवार को मतदान होगा. जिसमें 2 करोड़ 28 लाख मतदाता 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. यह जानकारी बुधवार की शाम को यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने प्रेसवार्ता में दी. आयोग ने सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए 800 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तnक होगा. पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम गया था. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होने हैं. जिसमें 2 करोड़ 28 लाख मतदाता 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे शाम छह बजे के बाद भी जो लोग मतदान केन्द्रों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा. यह जानकारी बुधवार की शाम को यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने प्रेसवार्ता में दी. आयोग ने सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए 800 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वहीं वर्ष 2017 में इन सीटों पर 64.2 फीसदी मतदान हुआ था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है.
दूसरी ओर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए 800 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों में से बूथ ड्यूटी के लिए 724 कंपनी, स्ट्रांग रूम ड्यूटी के लिए 15 कंपनी, ईवीएम सुरक्षा के लिए 5 कंपनी, थानों पर क्यूआरटी के लिए 26.78 कंपनी, अन्तर्राज्यीय बैरियर ड्रयूटी के लिए 20.5 कम्पनी, कानून-व्यवस्था ड्यूटी के लिए 66 कंपनी, 9.67 कंपनी उड़नदस्तों के साथ, 9.67 कम्पनी स्टैटिक स्क्वायड टीम के साथ लगायी गयी हैं. 9464 दरोगा, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात रहेंगे. साथ ही 27 कम्पनी पीएसी, 48, 136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.
Video: यूपी में चुनऊवा... जमकर चेलला, नमकीन दारू पऊआ... नेहा सिंह राठौर का नया गाना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी मतदाताओं को वितरित कराई गई हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी. इसके अलावा मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं.
मतदान की अवधि में सभी बीएलओ हेल्प डेस्क पर मौजूद रहेंगे
मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिलों में व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलंटियर की व्यवस्था की गई है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव में सभी 26027 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जिलों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है एवं सभी जिलों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि ईवीएम या वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके.
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन जिलों की सीटों पर होगा मतदान
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जनपद में अवस्थित हैं. जिन 58 सीटों पर मतदान होना है, वह हैं-कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चर्थवाल, पुरकाजी सु., मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर सु., किठोर, मेरठ कैण्ट, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ सु., गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्दराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा सु., खैर सु., बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास सु., छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव सु., एत्मादपुर, आगरा कैण्ट सु., आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण सु., फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह है.
कोविड से बचाव के लिए इंतजाम
कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है. वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.
वोट डालने जाने से पहले जाने लें ये बात
केन्द्रीय चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र (यथा- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र / राज्य सरकार / लोक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों / विधायकों / विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान किये जानेके लिए मान्य होंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 48 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात हैं. इसके अलावा 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है.
इसके अलावा आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंग. मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जिले के न्यूनतम 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जायेगा. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7057 भारी वाहन, 5559 हल्के वाहन तथा 120876 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं.
अन्य खबरें
RPSC Recruitment: इंस्पेक्टर फैक्टरी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए 18 फरवरी को इंटरव्यू
पटना: PMCH में मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट, मचा हंगामा
रांची: RIMS के नियोनेटोलॉजी विभाग में नवजात बच्चों के लिए ओपीडी सेवा शुरू
गहलोत सरकार ने विभिन्न बोर्ड और निगमों में की राजनीतिक नियुक्तियां, फुल लिस्ट