PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, इन शहरों को जोड़ कम करेगा सफर

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 18th Dec 2021, 2:38 PM IST
  • पीएम मोदी शाहजहांपुर में शनिवार को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने जा रहे हैं. इस एक्सप्रेसवे से 12 जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. ये एक्सप्रेस मेरठ से होकर प्रयागराज तक जाएगा, जिससे पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इसको आगे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा.
PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, इन शहरों को जोड़ कम करेगा सफर

लखनऊ. यूपी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर शनिवार को शाहजहांपुर से करेंगे. इस दौरान वो सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से मेरठ से प्रयागराज की दूरी कम होने के साथ 12 जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

विकास और आध्यात्म दोनों की लिखेगा नई इबारत

ये एक्सप्रेवे जहां शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेगा. वहीं, ये एक्सप्रेसवे कई धार्मिक स्थानों को जोड़ने का भी काम करेगा. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत शहीद स्मारक से होते हुए गढ़मुक्तेश्वर को जोड़ते हुए बुंलदशहर के प्रस्तावित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के बाद अमरोहा से होते हुए प्रसिद्ध वासुदेव मंदिर के पास से होकर निकलेगा. जिससे इस मंदिर के दर्शन आसान हो सकेंगे.

UP में सपा नेता राजीव राय, जैनेंद्र यादव और मनोज यादव के घर इनकम टैक्स का छापा

संभल के कैलादेवी मंदिर और हनुमंत धाम के दर्शन होंगे आसान

एक्सप्रेसवे अमरोहा के बाद संभल के कैलादेवी मंदिर से ये एक्सप्रेसवे होते हुए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को जोड़ते हुए हनुमंत धाम को भी कनेक्ट करेगा. जिसके बाद शाहजहांपुर में 3.5 किमी की लंबी एयरस्ट्रिप तैयार की जाएगी ताकि आपात स्थिति में प्लेन लैंड कर सके और उढ़ान भी ले सके. इसके बाद शाहजहांपुर से होते हुए हरदोई के बाद उन्नाव के बैसवारा द्वारा को जोड़ेगा. इसके बाद ये रायबरेली प्रतापगढ़ के कॉरिडोर से होते हुए प्रयागराज पर खत्म होगा.

IT रेड पर SP नेता राजीव राय बोले- मैं लोगों की मदद करता हूं ये सरकार को नहीं आया पसंद

36200 करोड़ से तैयार होगा 594 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे की लागत और दूरी की बात करें तो ये मेरठ जिले के एनएच 334 पर खरसौदा के पास से प्रयागराज के एनएच 19 के पास जुदापुर को जोड़ेगा. इसकी लागत की बात करें तो ये 36200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. इसकी लंबाई 594 किमी रहेगी. जो प्रदेश के 12 जिलों को जोड़ने का काम करेगी.

मायावती सरकार के समय मिली थी अनुमति

इस एक्सप्रेसवे को 2007 में मायावती के शासनकाल में अनुमति मिली थी. इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने की उम्मीद 2025 तक है. इसके बनने के बाद दिल्ली से प्रयागराज के बीच यात्रा में 6 से 7 घंटे का समय लगेगा, जो अभी 10 से 12 घंटे लगता है. इस एक्सप्रेवे के निर्माण के लिए 12000 व्यक्तियों को अस्थाई नियोजित किया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें