UP Elections 2022: छठे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 8:33 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए गुरुवार यानी 3 मार्च को वोटिंग हुई. राज्य में अंबेडकरनगर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, बलरामपुर, बलिया सहित 57 सीटों पर कुल 53 फीसदी से अधिक वोट डालेे गए.
छठे चरण की वोटिंग खत्म

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए बुधवार 3 मार्च को वोटिंग हुई. राज्य में अंबेडकरनगर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, बलरामपुर, बलिया सहित 57 सीटों पर कुल 53 फीसदी से अधिक वोट डालेे गए.

आंकड़ो के अनुसार 5 बजे तक कुल 53.31 फीसदी तक मतदान किए गए, जिसमें अंबेडकर नगर में (58.68 %) वोट डाले गए. इसके साथ ही बस्ती में (54.07% ) मतदान हुए, तो वहीं बलिया में (51.74 %) मतदान किया गया. इसके बाद देवरिया में आंकड़ों की अगर बात करें, तो यहां (51.51%) वोटिंग हुई. साथ ही बलरामपुर में (48.41 %) मतदाताओं ने अपना कीमती वोट डाला . वहीं , गोरखपुर में 5 बजे तक (53.86%) वोटर्स ने वोटिंग की. महाराजगंज में (57.48%) वोटिंग , अब रही कुशीनगर जिले की बात, तो यहां (55.01%) लोगों ने मतदान किया. संत कबीर नगर में (51.14%) चुनाव हुआ. इसके साथ सिद्धार्थनगर में (49.83 %) मतदान किए गए.

सीएम योगी ने किया मतदान

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी छठे चरण में मतदान किया. उन्होंने वोटिंग के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि नए उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें.

बता दें कि छठे चरण में गोरखपुर सदर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कुशीनगर के तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले फाजिलनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की परीक्षा है. वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के पहले पांच चरणों में 2017 के चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें