जया बच्चन का PM मोदी पर तंज, बोलीं- लाल टोपी से घबरा फीते पर फीते काट कर रहे शिलान्यास
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्धघाटन किया. इस दौरान सपा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन ने कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. जया बच्चन ने कहा कि जैसे-जैसे यूपी में चुनाव नजदीक आ रहे हैं वो लाल टोपी से घबरा कर फीते पर फीते काट रहे हैं और शिलान्यास कर रहे हैं.

लखनऊ. यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश व प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने काशी कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसे-जैसे यूपी में चुनाव नजदीक आ रहे हैं वो लाल टोपी से घबरा कर फीते पर फीते काट रहे हैं और शिलान्यास कर रहे हैं. इस दौरान 2001 में संसद हमले में शहीद हुए जवानों की श्रद्धांजलि में न शामिल होने को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.
मंदिर अच्छा बनने के लिए हटा दी छोटी-छोटी दुकानें
सपा सांसद ने काशी कॉरिडोर के लिए आसपास की दुकानों को हटाने को लेकर कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर को अच्छी तरह बनने के लिए वहां पर जिनकी छोटी-छोटी दुकानें थी, उन्हें तो वहां से हटा दिया. क्या आपने उन्हें कोई मुआवजा दिया.
बांदा में गायों को किया जिंदा दफन! ट्वीट कर प्रियंका ने किए CM योगी से सवाल
सफाई के लिए हटा दिया 100 साल से बैठे लोगों को
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं ये जानना चाहती हूं कि ठीक है आपने वहां बहुत कुछ बनाया, बहुत साफ-सफाई की लेकिन आपने उसके लिए 100 सालों से बैठे लोगों को हटा दिया. उनका रोजगार चला गया, उनके लिए सरकार ने क्या किया, उनको आपने मुआवजा दिया. इसकी भरपाई कौन और कैसे करेगा, उनको कोई दूसरी जगह दी गई.
योगी सरकार के खिलाफ मौन पर बैठीं प्रियंका गांधी के 8 शब्द से पुलिस खामोश हो गई
अखिलेश की बात को ठहराया सही
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर उनकी सरकार में पास हो गया था. जिसको जया बच्चन ने सही ठहराया. सपा सांसद ने कहा कि देखिए ये राजनीति की बात नहीं है ये सच्चाई है. अखिलेश जो कह रहे हैं वो सच कह रहे हैं और सच्चाई की बात कर रहे हैं.
अन्य खबरें
नए साल पर रेलवे का तोहफा, इन ट्रेनों में नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन, जनरल टिकट पर होगा सफर
आखिरी समय में काशी से अच्छी कोई जगह नहीं, PM मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव
PM मोदी के कार्यक्रम के लिए परेड मैदान में शुरू तैयारियां, अफसरों ने किया निरीक्षण
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: अखिलेश यादव का केंद्र पर आरोप- लोगों का ध्यान भटका रहे