BJP की सूची में न्याय का दर्शन तो SP में पलायन के दोषी और हिस्ट्रीशीटर: CM योगी

लखनऊ (भाषा). यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है. इस क्रम में समाजवादी पार्टी, भाजपा समेत अन्य पार्टियों ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. सपा की लिस्ट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा. सीएम योगी ने सपा पर गुंडों को टिकट देने का आरोप लगाया. सीएम ने सपा के घोषित उम्मीदवारों की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा ने जहां समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है, वहीं सपा प्रत्याशियों की फेहरिस्त में अपराधी और हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने यहां किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोविड-19 प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी की. आपने देखा होगा कि इसमें सामाजिक न्याय का दर्शन मिलता है.
CM योगी का प्रधानों से वर्चुअल संवाद, बोले- पंचायतों को और अधिकार देने की जरूरत
उन्होंने कहा कि इस सूची में समाज के सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है और जिसने भी वह सूची देखी है वह महसूस करेगा कि 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को सफल किया गया है.
योगी ने कहा कि लेकिन अगर आपने सपा गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची देखी होगी तो उसमें एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है जो कैराना से हिंदू व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार था. इसके अलावा लोनी सीट से एक हिस्ट्रीशीटर को टिकट दिया गया है. इससे सपा गठबंधन का चरित्र जाहिर होता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा गठबंधन सरकार को अपराधियों और माफियाओं के जरिए लोगों के शोषण का एक माध्यम बनाना चाहता है. यह उनका सामाजिक न्याय है और टिकटों के वितरण में यह स्पष्ट नजर आता है.
अन्य खबरें
CM योगी का प्रधानों से वर्चुअल संवाद, बोले- पंचायतों को और अधिकार देने की जरूरत
BSP सांसद अफजाल अंसारी की हालत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती
एक दूसरे की पहचान थे लखनऊ और पंडित बिरजू महाराज: कुमकुम धर
राजनाथ सिंह के बेटे व नोएडा विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित