यूपी चुनाव: योगी सरकार, BJP की सेहत और बिगड़ी, तीसरे मंत्री धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 3:21 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आयुष मंत्री और साहरनपुर की नकुड़ विधानसभा से विधायक धर्म सिंह सैनी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. अब तक यूपी की योगी सरकार के तीसरे मंत्री का इस्तीफा है. इससे पहले श्रम मंत्री केशव प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीजेपी को इस्तीफा दिया था.
योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी का बीजेपी से इस्तीफा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. योगी सरकार के यह तीसरे मंत्री का इस्तीफा है इससे पहले श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी बीजेपी के नौ विधायकों ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी विधायक ऐसे समय इस्तीफा दे रहे हैं जब बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे रही है. आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं. बीजेपी से इस्तीफा देने वाले सैनी 13वें विधायक हैं इनसे पहले कई विधायकों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आयुष राज्यमंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने बसपा छोड़ कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद साल 2017 में साहरनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े. यहां पर उन्होंने जीत हासिल की थी और फिर इन्हें योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में नकुड़ विधानसभा सीट पर धर्म सिंह सैनी ने कांग्रेस के इमरान मसूद को हराया था. इस सीट पर सैनी को 4 हजार वोटों से जीत मिली थी. 

यूपी चुनाव 2022: योगी सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी और MLA विनय शाक्य ने BJP को दिया इस्तीफा

अब तक यूपी में बीजेपी के 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इसमें योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट के तीन मंत्री और 11 एमएलए शामिल हैं. बीजेपी छोड़ने वाले मंत्रियों में स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी शामिल हैं.

1. बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा

2. सीतापुर से विधायक राकेश राठौर

3. बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा

4. संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे

5. स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री

6. भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर

7. बृजेश प्रजापति, विधायक

8. रोशन लाल वर्मा, विधायक

9. अवतार सिंह भड़ाना, विधायक

10. दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री

11. मुकेश वर्मा, विधायक

12. धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री

13. विनय शाक्य, विधायक

14. बाला प्रसाद अवस्थी, विधायक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें