UP विधानसभा: योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट, किसानों-युवाओं को मिलेगा तोहफा !

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 9:26 AM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज 16 दिसंबर को विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों को खास ध्यान रखा गया है और उनके लिए कुछ ऐलान हो सकता है.
यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ, फोटो क्रेडिट (यूपी विधानसभा ट्विटर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज 16 दिसंबर गुरुवार को योगी आदित्यनाथ सरकार चालू वित्तीय वर्ष का अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों को खास तोहफा दे सकती है. माना जा रहा कि यूपी की बीजेपी सरकार किसानों को साधने के लिए केंद्र की तर्ज पर किसान सम्मान निधि की तरह कोई योजना शुरू कर सकती है. योगी सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट करीब 30 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. 16 दिसंबर को औपचारिक कार्यों के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाना है. इसके साथ ही इस दिन ही सुबह 11 बजे अनुपूरक बजट तथा लेखानुदान को प्रस्तुत किया जाएगा.

योगी सरकार के इस अनुपूरक बजट में ग्राम सचिवालयों के संचालन का भी खास ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही धार्मिक नगरी मथुरा के विकास के लिए कुछ नई योजनाएं भी शामिल की गई हैं. वहीं राज्य सरकार कर्मचारियों के मानदेय के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है. 15 दिसंबर को सदन में उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर गुरुवार 11:00 बजे तक स्थगित की गई थी. हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.

UP के राज्‍य कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगा फ्री इलाज

यह बजट राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों को कैशलेस इलाज सुविधा सहित कई सुविधाएं प्रदान करने पर भी रहेगा. इस बजट से पहले साल 2017 में चुनाव से सपा सरकार ने विधानसभा के अंतिम सत्र में अनुपूरक और अंतरिम बजट पेश किया था. बता दें कि साल 2021-22 के लिए 7,301 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट 18 अगस्त को पेश किया गया था. इस बजट में योगी सरकार ने किसानों का बकाया और उत्तर प्रदेश के युवाओं को डिजिटल रूप से कुशल बनाने के लिए योजनाएं पेश की थीं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें