UP चुनाव: उन्नाव रेप पीड़िता की मां कांग्रेस उम्मीदवार, अखिलेश की सपा का समर्थन

Jayesh Jetawat, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 5:34 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने उन्नाव सीट से रेप पीड़िता की मां आशा देवी को उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उनका समर्थन किया है. सपा इस सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
अखिलेश यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार उन्नाव रेप पीड़िता की मां को दिया समर्थन (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने उन्नाव में कांग्रेस की उम्मीदवार को समर्थन दिया है. कांग्रेस ने यहां से चर्चित रेप कांड की पीड़िता की मां आशा सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उन्नाव रेप पीड़िता की मां को पूरा समर्थन देगी. कांग्रेस के सामने सपा से कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा होगा.

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार को 125 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान के तहत पार्टी ने 125 में से 50 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया. कांग्रेस ने उन्नाव विधानसभा सीट से चर्चित रेप कांड की पीड़िता आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

अखिलेश यादव की रैली में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां, सपा दफ्तर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को अपना समर्थन दिया है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव से वे कांग्रेस के सामने सपा का कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे.

2017 में उन्नाव की एक लड़की के साथ बलात्कार हुआ था. इस मामले में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2019 में दिल्ली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. ये मामला यूपी ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चा में रहा था. दिसंबर 2019 में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पीड़िता ने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

चंद्र शेखर आजाद का सपा से गठबंधन का ऐलान, बोले- मिलकर BJP को हराएंगे

2017 के विधानसभा चुनाव में उन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार पकंज गुप्ता को जीत मिली थी. उन्होंने सपा की मनीषा दीपक को 46,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले इस सीट पर दो बार सपा का कब्जा रहा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें