यूपी चुनाव को लेकर भाजपा घोषणा पत्र समिति का गठन, सुरेश खन्ना बनाए गए अध्यक्ष

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 14th Nov 2021, 10:07 PM IST
  • भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषणआ पत्र समिति का गठन कर दिया है. समिति का गठन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए समिति का अध्यक्ष बनाया है. ये समिति में 7 सदस्य व 1 उपाध्यक्ष भी नामित किया है. 
यूपी चुनाव को लेकर भाजपा घोषणा पत्र समिति का गठन, सुरेश खन्ना बनाए गए अध्यक्ष

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया. इस समिति का अध्यक्ष वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और उपाध्यक्ष बृजलाल को बनाया गया है. साथ ही समिति में सात सदस्यों को भी नामित किया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष ने की समिति की घोषणा

यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. ये समिति आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए घोषणा पत्र तैयार करने का काम करेगी. इस समिति की जिम्मेदारी वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को दी गई. समिति में उपाध्यक्ष बृजलाल बनाए गए हैं.

अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे में कार्यकर्ताओं को दिया यूपी चुनाव में जीत का मंत्र, कही ये बातें

ये सदस्य समिति में नामित

समिति में सात सदस्यों को नामित किया गया है. जिसमें राजेश वर्मा, विजय पाल तोमर, रीता बहुगुणा जोशी ,कान्ताकर्दम, सीमा द्विवेदी और पुष्कर मिश्रा को सदस्य नामित किया गया है.

वैश्य सम्मेलन में CM योगी बोले- हम सरदार पटेल को मानते हैं विपक्षी दल जिन्ना का करते हैं सम्मान

इससे पहले बीजेपी अपनी 4 यात्राओं की घोषणा भी कर चुकी है. ये सभी यात्राएं 3 से 4 हफ्ते में पूरे प्रदेश में घूमकर आमजन से सीधा संपर्क करेंगी. इन यात्राओं में प्रदेश और देश के बड़े नेता भी शामिल होंगे. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने यात्रा निकाली थी, लेकिन इस बार यात्रा की अवधि पहले से कम रहेगी. बीजेपी की इस यात्रा को अखिलेश की विजय रथ यात्रा को टक्कर देने वाला माना जा रहा है. वहीं, अभी तक भाजपा की यात्रा शुरू नहीं हुई है, तब तक अखिलेश यादव की यात्रा अपने तीसरे चरण की शुरुआत कर चुकी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें