अफवाह या सच! योगी सरकार के एक और मंत्री के इस्तीफे की खबर वायरल
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस्तीफों का दौर चल रहा है. इसी बीच योगी सरकार के मंत्री अजीत सिंह पाल का इस्तीफे की खबर वायरल हो रही है कि वह बीजेपी छोड़ कर बसपा में शामिल हो गए हैं. वहीं इस खबर को अजीत सिंह पाल ने अफवाह बताया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं. इसी बीच यूपी के राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल का भी इस्तीफा देने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस खबर में बताया जा रहा है कि वह मायावती की बसपा में शामिल हो गए हैं. वहीं इस मामले पर उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से विधायक और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने इस खबर को अफवाह बताते हुए ट्विटर पर एक लेटर शेयर किया है. इस लेटर को शेयर करते हुए अजीत सिंह पाल ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी मेरा परिवार है. भ्रमित करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
सोशल मीडिया पर अजीत सिंह पाल के इस्तीफे की खबर वायरल होते ही वह सकते में आ गए. इसके बाद उन्होंने आनन फानन में कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक को एक लेटर लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा मैं वर्तमान में बीजेपी परिवार का सदस्य हूं और मेरे विरुद्ध सोशल मीडिया पर कूटरचित एवं मेरी पार्टी व मेरी सामाजिक व राजनैतिक छवि को नुकसान पहुंचाने हेतु झूठी खबर वायरल हो रही. जो कि बीजेपी और मेरे सम्मान के लिए पीड़ादायक है.
चंद्रशेखर को छोटा भाई मानते हैं, किसी के कहने पर पीछे हट गए तो सपा का क्या दोष: अखिलेश
भारतीय जनता पार्टी मेरा परिवार है। भ्रमित करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचना दे दी गयी है। @BJP4UP @YogiDevnath2 pic.twitter.com/e9tvh7d19e
— Ajit Singh Pal (@AjitSinghPal_) January 18, 2022
बता दें कि हाल हीं बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य सहित तीन मंत्रीओं ने बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामा था. इसके साथ ही एक दर्जन से भी अधिक वर्तमान विधायकों ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. हालांकि इन सब के इस्तीफे की वजह पार्टी द्वारा इन्हें टिकट न मिलना बताया जा रहा
अन्य खबरें
Video: शोले का वीरू बना नेता! BJP के टिकट ना देने से नाराज होकर टंकी पर चढ़ा
लखनऊ PGI में भर्ती मरीज संदीप मौर्या की करें आर्थिक मदद, ऐसे दे सकते है नया जीवन
इंक के साथ गल्व्ज भी पहन कर वोटर दबाएंगे ईवीएम बटन, जानें वोटिंग की नई गाइडलाइंस