जया बच्चन का BJP पर हमला, कहा- सपा को वोट देकर अपनी बहू की लाज रख लीजिए

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 1:54 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा नेता जया बच्चन ने सिराथू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि सपा को वोट देकर अपनी बहू की लाज रख लीजिए.
जया बच्चन, फोटो क्रेडिट (सपा ट्विटर)

लखनऊ. सपा नेता और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच आज  फरवरी को सिराथू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरा जया बच्चन के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सपा सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं. जया बच्चन ने इस दौरान प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. सिराथू में सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल के लिए वोट मांगते समय जया बच्चन ने कहा कि मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिम्पल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए. अपनी बहू की लाज रख लीजिए अपने भैया की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए.

इसके साथ ही जया बच्चन ने कहा कि ये भूल जाते हैं कि आपके जो मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है. वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं. वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं. ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते. मैं 15 साल पार्लियामेंट में रहीं हूं, इन्होंने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा है. जब ये सत्ता में है और जब ये सत्ता में नहीं थे, इन्होंने कभी भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला.

डिप्टी CM केशव मौर्य के खिलाफ सपा ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी को दिया टिकट

वहीं इस दौरान पूर्व सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं. सिराथू की बहू पल्लवी पटेल जी. इलाहाबाद की बहू जया बच्चन जी और उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव. सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया उन्होंने धोखा दे दिया. इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है. परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं, आप सब की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं. पल्लवी पटेल जी जमीन से जुड़ी हैं आपके सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी लेकिन कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी.

बता दें कि कौशांबी की सिराथू सीट पर सपा ने मोदी सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन पल्लवी पटेल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतारा है. सिराथू सीट पर पटेल समुदाय का काफी वोट हो और इसी को देखते हुए सपा ने ये कदम उठाया है. इसका एक कारण ये भी माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान विधायक शीतला प्रसाद पटेल का टिकट काट दिया है और इसी के चलते पटेल समुदाय में काफी गुस्सा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें