यूपी चुनाव : दूसरे चरण की 55 सीटों पर थमा प्रचार, 14 फरवरी को 9 जिलों में वोटिंग

Jayesh Jetawat, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 6:52 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया. उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी. 
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम को थम गया. दूसरे चरण में यूपी के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी. इस दौरान पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और संभल जिले में मतदान होगा. राजनीतिक पार्टियां अब इन सीटों पर रैली, रोड शो और लाउड स्पीकर के जरिए प्रचार नहीं कर पाएंगी.

चुनाव प्रचार थमने के बाद शनिवार शाम में प्रशासन ने इन जिलों की सीमाओं को सील कर दिया है. सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. मतदान वाले जिलों में शनिवार शाम 6 बजे से शराब, बीयर और भांग की दुकानें बंद कर दी गई हैं. अब ये दुकानें 14 फरवरी को मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगी.

चुनाव आयोग ने यूपी में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार सुबह पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी और शाम तक अपने-अपने बूथों तक पहुंच जाएंगी.

UP चुनाव: BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, ओपी राजभर के खिलाफ कालीचरण को उतारा

14 फरवरी को इन सीटों पर होगा मतदान-

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, संभल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें