डिप्टी CM केशव प्रसाद बोले- भ्रष्टाचारियों की बपौती नहीं, बदायूं अब मौर्य की राजधानी

Ankul Kaushik, Last updated: Tue, 28th Dec 2021, 10:32 AM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी की जनविश्वास यात्रा बदायूं में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लेकर आए. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- भ्रष्टाचारियों की बपौती नहीं बदायूं अब केशव प्रसाद मौर्य की राजधानी है. इसके साथ ही उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, फोटो क्रेडिट (केशव प्रसाद मौर्य ट्विटर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए यूपी के बदायूं में जनविश्वास यात्रा लेकर आए. इस यात्रा में उन्होंने प्रदेश के विरक्षी दलों कांग्रेस, सपा व बसपा पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए शाक्य और मौर्य जाति के लोगों को संदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों की बपौती नहीं बदायूं अब केशव प्रसाद मौर्य की राजधानी है. ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने ऐसा कहा है वह इससे पहले भी बदायूं को अपना जिला बताने से चूकते नहीं है. इसी क्रम में उन्होंने जनता से कहा कि बदायूं से मेरा काफी लगाव है और इसलिए प्रत्याशी चाहे कोई भी हो आपको सिर्फ कमल का फूल याद रखना है. आप खुद को चाहे नरेंद्र मोदी समझें, योगी आदित्यनाथ या केशव प्रसाद मौर्य समझें लेकिन कमल खिलाने का ही काम करें.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिरासौल में आयोजित जनसभा में करीब 22 मिनट का भाषण दिया. इस 22 मिनट के भाषण में उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने जनता को प्रदेश व केंद्र में बीजेपी सरकार द्वारा हुए विकास के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के विकास कार्यों से मौर्य और शाक्य बिरादरी के मतदाताओं को भी आकर्षित करने का काम किया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हो रहा अयोध्या राम मंदिर का निर्माण, BJP भी नहीं रोक सकती: अखिलेश यादव

बदायूं में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में मैं आपका सिर नहीं झुकने दूंगा और आप भी बदायूं से मेरा सिर नहीं झुकने देना. आप सभी को बदायूं जिले की सभी 6 सीटों पर बीजेपी का कमल खिलाना है. बता दें कि इस बार बीजेपी को सपा व रालोद के गठबंधन से जीतना है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सर्वे में बीजेपी और सपा की टक्कर दिखाई दे रही है. अब देखना ये है कि सत्ता में कौन सी पार्टी रहेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें