यूपी चुनाव में भाजपा की होगी जीत! योगी सरकार माटी कला बोर्ड से साधेगी इस जाति के वोट
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. योगी सरकार माटी कला बोर्ड के जरिए अन्य पिछड़ा वर्ग को साधने में लगी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के 2018 में लिए गए फैसला का फायदा आगामी चुनाव में उन्हें मिल सकता है. योगी सरकार ने प्रदेश के मिट्टी कलाकारों की मदद के लिए माटी कला बोर्ड की स्थापना की थी. मिट्टी कलाकारों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने का फायदा योगी सरकार को अब मिल सकता है. मिट्टी कलाकृतियों को बनाने में शामिल पिछड़ी जातियों का समर्थन भाजपा को विधानसभा चुनाव में मदद पहुंचा सकता है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2017 में माटी कला बोर्ड की स्थापना की थी. बोर्ड के तहत राज्य के मिट्टी कलाकारों को ट्रेनिंग दी जाती है.
यूपी में अधिकतर मिट्टी कला प्रजापति जाति के लोग जुड़े होते हैं. प्रजापति जाति लक्ष्मी-गणेश और मिट्टी के दिये बनाने का काम करती है. लेकिन पिछले कुछ समय में चीन से मूर्तियां आयात की जाने लगीं जिसके कारण देश के कलाकारों के पास काम नहीं बचा. वहीं अब चीन से बॉर्डर पर लगातार बढ़ती टेंशन के कारण आयात में कमी लाई गई है. बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के बीच भाजपा सरकार लोगों के अंदर भरे राष्ट्रवादी उत्साह का अधिकतम उठाने का प्रयास कर रही है. लखनऊ में रविवार को आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में कई प्रजापति नेताओं ने हिस्सा लिया था. हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल हुए धर्मवीर प्रजापति भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
यूपी में कोयला संकट, पारीछा प्लांट से बिजली उत्पादन पूरी तरह बंद, शटडाउन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान कहा था कि पहले लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां चीन में बनती थी. चीन वैसे तो एक नास्तिक देश है लेकिन उन्होनें मूर्तियां बनानी शुरू कर दीं और उन्हें मार्केट में मनमाने दाम पर बेचना शुरू कर दिया. जिसका असर सीधा भारत के प्रजापति भाईयों पर हुआ. वह चुपचाप यह सब देखते रहे क्योंकि उनके पास डिजाइन नहीं थे और मिट्टी के लिए भी उन्हें प्रताड़ित होना पड़ता था.
सीएम योगी ने सम्मेलन में संबोधन के दौरान कहा कि माटी कला बोर्ड 2017 में बनाया गया जिसके बाद मिट्टी कलाकारों को काफी मदद मिली है. सीएम योगी ने इसी के साथ कहा कि पिछले तीन सालों में बोर्ड ने कई हजार मिट्टी कलाकारों को इलेक्ट्रिक मिट्टी के बर्तन बनाने वाली मशीन दी है. जिन कलाकारों को लोन की भी जरुरत होती है तो उन्हें जिला प्रशासन द्वारा मदद दिलाई जाती है.
अन्य खबरें
BSP सांसद अशोक सिद्धार्थ का BJP पर हमला, कहा- मोदी-योगी सरकार महज विज्ञापनों वाली
यूपी को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं: अखिलेश यादव
गोरखपुर: दंडाधिकारी बन गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने सुलझाई संतों की परेशानियां
UP में साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, अब पर्व-त्योहार खुशी से मनाए जा रहे: CM योगी