UP Elections 2022: चार चरणों का इंटरव्यू पास करने पर मिलेगा मायावती की BSP का टिकट

Somya Sri, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 4:19 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को जीतने के लिए बहुजन समाज पार्टी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि इस बार उम्मीदवारों के चयन में बसपा इंटरव्यू ले रही है. साक्षात्कार में उम्मीदवार को चार चरणों से गुजरना होगा. इस दौरान उनके अंदर की काबिलियत को परखा जाएगा. इसे पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को टिकट मिलेगी.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे सभी राजनीतिक दलों की रणनीति भी तैयार हो रही है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान कर दिया है कि अब जिन उम्मीदवारों को यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट चाहिए उन्हें चार राउंड के इंटरव्यू को पास करना होगा. इन इंटरव्यू में उम्मीदवारों की काबिलियत को परखा जाएगा.

बता दें कि सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन में काफी विचार विमर्श कर रहे हैं. क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम पार्टी के दीर्घकालिक राजनीति पर असर डालेंगे. इसलिए सभी राजनीतिक दल इंटरव्यू और परीक्षा जैसी रणनीति लेकर सामने आए हैं. जिसके पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को टिकट दी जाएगी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इससे मंत्रियों और विधायकों का पत्ता कट सकता है. कहा जा रहा है कि मायावती बसपा पार्टी की छवि बेदाग बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि उन्होंने उम्मीदवारों के चयन में साक्षात्कार व्यवस्था अपनाई है. ताकि उम्मीदवारों के बायोडाटा सहित अन्य कई जानकारी सामने रहेगी, पारदर्शिता बनी रहेगी.

PNG पाइप फटने से लखनऊ के इंदिरा नगर व गोमती नगर के बड़े इलाके में सप्लाई ठप

मालूम हो कि हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी तीन चरणों के कठिन परीक्षा कराने की घोषणा की थी. इन परीक्षाओं के तहत ही भाजपा उम्मीदवारों को टिकट देगी. कहा जा रहा है कि भाजपा की चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ही मायावती ने भी अपने पार्टी से उम्मीदवारों को टिकट देने से पहले इंटरव्यू की व्यवस्था अपनाई है. चार चरणों के इंटरव्यू में देखा जाएगा कि उम्मीदवारों में कितना दम है. बता दें कि बसपा ने उम्मीदवारों के इंटरव्यू भी लेना शुरू कर दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें