यूपी चुनाव में शिवसेना का यूटर्न, संजय राउत बोले- 403 नहीं 100 सीटों पर उतार सकते हैं उम्मीदवार
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हाल ही में शिवसेना ने कहा था कि यूपी में वह 403 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. इसी बीच अब शिवसेना ने इस बयान पर यूटर्न ले लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यूपी चुनाव में शिवसेना 100 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
लखनऊ. महाराष्ट्र में कभी बीजेपी के साथ रही शिवसेना ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हाल ही में शिवसेना ने कहा था कि वह यूपी में सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि अब इस बयान पर शिवसेना ने यूटर्न ले लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि यूपी में शिवसेना अब महज 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. यूपी चुनाव में शिवसेना के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हम 100 के आस-पास सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं और गोवा में हम 20 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं जिसकी तैयारियां चल रही हैं. हालांकि इससे पहले शिवसेना प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि पार्टी सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
अब देखना ये है कि शिवसेना आखिरकार फाइनली यूपी विधानसभा के लिए कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी क्योंकि चुनाव में अभी कई महीने हैं. क्योंकि शिवसेना दो दिन में ही अपने बयान से पलट रही है. बता दें कि शिवसेना ने शनिवार को यूपी चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और लखनऊ में पार्टी की क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया था. इसके साथ ही पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि जल्द ही इस चुनाव के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनाव और संगठन की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
This is BJP's internal matter (Gujarat CM's resignation). We'll contest the elections in Uttar Pradesh on around 100 seats (total 403 seats), which will take place next year. In Goa, we'll contest elections on more than 20 seats, we may form an alliance: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/im5V399A5n
— ANI (@ANI) September 12, 2021
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा था कि शिवसेना प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर भाजपा को सबक सिखाएगी. इसके साथ ही लखनऊ में हुई बैठक में अनिल सिंह योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि प्रदेश में अब जंगलराज है और यूपी सरकार कानून व्यवस्था बहाल करने में फेल हो चुकी है. इस वजह से ही यूपी में बहन-बेटियों की असमत लूटी जा रही है.
अन्य खबरें
राम मंदिर के डिजाइन में हुआ बदलाव, 44 की बजाए अब टिकेगी 48 लेयर पर नींव
संतकबीर नगर, कुशीनगर और गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी, करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
लखनऊ में बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका, आय बढ़ाने के लिए कमर्शियल संपत्तियां बेचेगा LDA
लखनऊ समेत यूपी के 16 जिलों में सिटी स्कैन मशीन लगाने की कयावद, मरीजों की होगी मुफ्त जांच