Video: लखनऊ दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ के दौरे पर हैं. आज उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिसका शुभारंभ अमित शाह करेंगे. लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर अमित शाह पहुंच चुके हैं और जल्द ही अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. इस अभियान को 'मेरा परिवार, भाजपा परिवार' का नाम दिया गया है.

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ के दौरे पर हैं. वह आज सुबह ही लखनऊ पहुंच चुके हैं. आज उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिसका शुभारंभ अमित शाह करेंगे. लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ होगा. खबर है कि अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं और जल्द ही अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. मंच पर अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कहीं गणमान्य नेता भी मौजूद हैं. इस अभियान को 'मेरा परिवार, भाजपा परिवार' का नाम दिया गया है.
बता दें कि भाजपा की ओर से एक नंबर भी जारी की गई है. इस नंबर के जरिए अब कोई भी व्यक्ति भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लेगा. इसके लिए नंबर पर बस मिस्ड कॉल देना होगा. यह नंबर है 7505403403. बीजेपी ने अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को भी यह जानकारी दे दी है ताकि वें अधिक से अधिक लोगों को भाजपा में जोड़ने का काम करें.
ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी, खाद न मिलने पर किसान ने की थी आत्महत्या, परिवार से मिलेंगी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है. बीजेपी का लक्ष्य डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को भाजपा सदस्य के रुप में जोड़ना है. बीजेपी सदस्य के रुप में फस्ट टाइम वोटर, प्रबुद्ध वर्ग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित सभी लोगों पर फोकस रहेगा. इसके साथ हीं सरकारी योजनाओं के लाभार्थी पर भी ध्यान रहेगा. इस अभियान को बूथ स्तर पर चलाया जाएगा. इसके तहत हर बूथ पर 100 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा जा रहा है. इसके लिए भाजपा पार्टी पदाधिकारियों को सभी लोगो को सदस्य के रुप में जोड़ने का लक्ष्य दिया है. प्रत्येक सदस्य को कम से कम 9 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य भी दिया गया है. कमजोर बूथों पर सबसे अधिक सदस्य बनाए जाएंगे.


Video: लखनऊ दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे#ViralVideo #VideoViral #AmitShah #BJP #Lucknow #UPElections2022 @Live_Hindustan pic.twitter.com/17RJf27H29
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) October 29, 2021
बता दें कि भाजपा द्वारा दूसरे दलों के कोर वोट में सेंध लगाने की भी कोशिश रहेंगी. मिस्ड कॉल और फॉर्म भरवाकर सभी लोगों को सदस्यता दिलाई जाएगी. इसके बाद पार्टी पदाधिकारी नए कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे. कहा जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रणनीति है कि सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा सदस्य में जोड़कर विपक्षी पार्टी पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जाये. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की यही रणनीति रही थी. जिससे भाजपा ने जोरदार जीत का परचम पूरे देश में लहराया था.
अन्य खबरें
गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा आज, बदली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें डिटेल
उत्तराखंड चुनाव: अमित शाह 30 अक्टूबर को BJP के मिशन 2022 का प्रचार शुरू करेंगे
UP में हर तीसरे BJP विधायक का टिकट कटेगा, 29 को लखनऊ पहुंच रहे हैं अमित शाह
अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले 26 आतंकी गुर्गे आगरा जेल में शिफ्ट