UP Election: WhatsApp पर फेक न्यूज की भरमार, ऐसे करें पुष्टि

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 4:47 PM IST
  • यूपी विधानसभा समेत पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के बीच व्हाट्सऐप ने 10 टिपलाइन की सूची जारी की है. इस सूची में दिए गए संगठन ऐसे हैं, जो यूजर्स को जानकारी की पहचान करने, समीक्षा करने, सत्यापित करने और अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना के प्रसार को रोकने में मदद करते हैं.
WhatsApp ने जारी की लिस्ट

व्हाट्सएप सबसे प्रभावशाली मैसेजिंग एप्लिकेशन माना जाता है, जिसके द्वारा आसानी से कोई भी जानकारी फैलाया जा सकता है. इसीके साथ इस ऐप पर फेक न्यूज को फैलाना भी उतना ही आसान है. इसे देखते हुए व्हाट्सएप ने कुछ तरीकों को शामिल किया है, जिनके उपयोग से आप मिली जानकारी को क्रॉस-चेक कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर फैक्ट-चेकिंग टिप्स की लिस्ट-

-AFP +91 95999 73984

-Boom +91 77009-06111 / +91 77009-06588

-Fact Crescendo +91 90490 53770

-Factly +91 92470 52470

-India Today +91 7370-007000

-Newschecker +91 99994 99044

-Newsmobile +91 11 7127 9799

-Quint Webqoof +91 96436 51818

-The Healthy Indian Project +91 85078 85079

-Vishvas News +91 92052 70923 / +91 95992 99372

ये टिपलाइन संभावित रूप से नकली और भ्रामक जानकारी को सत्यापित करने के लिए स्रोत के रूप में कार्य करती हैं, जिसमें फोटो, वीडियो और यहां तक ​​कि वॉयस रिकॉर्डिंग भी शामिल हैं, जो झूठे हो सकते हैं. इसके साथ ही यह अंग्रेजी और 11 भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध हैं.

इसके अलावा व्हाट्सएप ने भी मैसेज की सत्यता की जांच के लिए एक नंबर जारी किया है. पॉयंटर इंस्टीट्यूट के आईएफसीएन व्हाट्सएप चैट से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस +1 (727) 2912606 नंबर सेव करना होगा और Hi मैसेज करना होगा.

चैटबॉट का लक्ष्य 70 से अधिक देशों में यूजर्स को स्वतंत्र तथ्य-जांचकर्ताओं से जोड़ना है, जिसकी वजह से गलत सूचना और नकली समाचारों से छुटकारा मिल सके. इसकेे लिए एक और ऑप्शन दिया गया है, जिसमें http://poy.nu/ifcnbot पर क्लिक करके फैक्च चेकिंग संगठनों की वैश्विक निर्देशिका तक पहुंचा जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें