यूपी चुनाव: 25 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज, 48 फीसदी करोड़पति, देखें रिपोर्ट

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 11:46 AM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पहले चरण में भाग्य आजमा रहे 623 प्रत्याशियों में से 25 फीसदी यानी 156 पर आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 20 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. सभी प्रत्याशियों में 48 फीसदी करोड़पति हैं.
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पहले चरण में भाग्य आजमा रहे 623 प्रत्याशियों में से 25 फीसदी यानी 156 पर आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 20 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. सभी प्रत्याशियों में 48 फीसदी करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यूपी चुनाव वॉच ने प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया है. 

संस्था के राज्य संयोजक अनिल शर्मा व संतोष श्रीवास्तव तथा कोर टीम के सदस्य एवं पूर्व जिला जज शक्तिकांत श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 623 में से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जो 58 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. इन 615 उम्मीदवारों में से 156 ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिसमें से 20 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. वही महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 12 है, जबकि एक उम्मीदवार ने बलात्कार से संबंधित मामला घोषित किया है, साथ ही इसी तरह हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या छह है, जिन्होंने आईपीसी की धारा-302 से संबंधित मामले घोषित किए हैं। हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 30 है. पहले चरण में 58 में से 31 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं.

वजीरगंज : चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से बरामद किए 15 लाख रुपये

प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.72 करोड़

रिपोर्ट के अनुसार 615 उम्मीदवारों में से 280 यानी 48 फीसदी करोड़पति हैं. रालोद के ‌29 में से 28 यानी 97 फीसदी और बीजेपी के 57 में से 55 यानी 97 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसी तरह बसपा के 56 में से 50, एसपी के 28 में से 23, कांग्रेस के 58 में से 32 और आप के 52 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं. पहले चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.72 करोड़ रुपये है। मुख्य दलों में सपा के 28 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.23 करोड़ रुपये है, जबकि भाजपा के 57 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.01 रुपये करोड़ है. आरएलडी के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.32 करोड़ रुपये, बसपा के 56 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.71 करोड़ रुपये, कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.08 करोड़ रुपये और आप के 52 उम्मीदवारों की संपत्ति 1.12 करोड़ रुपये है. मेरठ कैंट से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल की संपत्ति 148 करोड़ रुपये है. इसी तरह से मथुरा से बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा की संपत्ति 112 करोड़ तथा बुलंदशहर के सिकंदराबाद से सपा प्रत्याशी राहुल यादव की संपत्ति 100 करोड़ रुपये है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें