यूपी में फिर खिलेगा कमल या चल पड़ेगी साइकिल, जानिए क्या कहता है राजस्थान का सट्टा बाजार?

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 5:44 PM IST
  • राजस्थान के फलोदी सट्टा बजार में इस बार यूपी चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. इस सट्टा बाजार में बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है. वहीं समाजवादी पार्टी की साइकल पंचर हो जाएगी.
राजस्थान के सट्टा बाजार में खुला यूपी चुनाव का भाव, BJP की वापसी, साइकल पंचर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से बनने के का संकेत दिया है. फलोदी सट्टा के बाजार के अनुसार यूपी में बीजेपी को 230 से अधिक सीटें मिलने वाली है. वहीं समाजवादी पार्टी को यूपी चुनाव में 125 से 130 सीटें मिलने वाली है. फलौदी सट्टा बाजार में देश के हर चुनाव पर अरबों रुपए का सट्टा लगता है. माना जाता है कि इस सट्टा बाजार में लगाया गया आकलन सटीक भी जाता है.

जानकारी के अनुसार चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा की इनमे से किसी भी इलेक्शन में बताए गए फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सटीक निकलते है. इस बार फलोदी सट्टा बाजार ने यूपी चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को इस बार 230 से अधिक सीटें मिलने का भाव दिखाई दे रहा है. जिसके अनुसार फिर से यूपी में सीएम योगी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. वहीं फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी की सरकार यूपी में बनने के 25 से 30 पैसे भाव चल रहे है.

रामपुर में अखिलेश ने कहा-किसानों को कुचलने वाले बाहर है, भैंस चोरी के आरोपी जेल

फलोदी सट्टा के बाजार के आंकड़े के अनुसार इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में नहीं बनने वाली है. अखिलेश यादव को इस बार यूपी चुनाव में निराशा हाथ लगने वाली है. सट्टा बाजार के बुताबिक साइकल 125 सीटों पर ही पंचर हो जाएगी. वहीं बसपा की मुखिया मायावती को 7 से 9 सीटें ही मिलने वाली है. वहीं मने तो जैसे जैसे चुनाव के चरण पुरे होते जायेंगे, उसमे सीटों का अंतर थोड़ा कम हो सकता है. लेकिन इस समय के आंकड़े को देखकर बात करे तो बीजेपी बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनने जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें