यूपी चुनाव: BJP का सामाजिक सम्मेलन रविवार से शुरू, CM योगी समेत ये नेता रहेंगे मौजूद
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2022 के तहत बीजेपी आज से सामाजिक सम्मेलन की शुरुआत कर रही. लखनऊ के पंचायत भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सम्मेलन के माध्यम से संवाद करेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. इस कड़ी में बीजेपी आज से सामाजिक सम्मेलन की शुरुआत कर रही. लखनऊ के पंचायत भवन में आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सम्मेलन के माध्यम से संवाद करेंगे. यह सम्मेलन यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी का 'मिशन 2022' का हिस्सा है.
पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं अभियान प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि," पार्टी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों के माध्यम से गांव, गरीब, किसान की उन्नति, देश को आर्थिक और सामरिक सम्पन्नता, भयमुक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण को मूर्तरूप प्रदान करने वाले निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ संवाद को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 17 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले सामाजिक सम्पर्क अभियान का रविवार सुबह 11 बजे लखनऊ के पंचायत भवन से शुभारम्भ होगा."
योगी सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों ने नहीं दिया यह कागज तो गिरेगी गाज
कब और कहां होगा सम्मेलन
17 अक्तूबर को पंचायत भवन में प्रजापति या कुम्हार समाज, 20 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राजभर, 21 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हलवाई-कसौंधन-शिवहरे, 21 को पंचायत भवन में नाई-सैन-सविता, 22 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यादव, 22 को पंचायत भवन में लूनिया-चौहान, 23 को गन्ना संस्थान में नामदेव-दर्जी, 23 को पंचायत भवन में विश्वकर्मा-पांचाल-जांगिड, 26 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोधी, 27 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पाल-बघेल, 28 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कुर्मी-पटेल-गंगवार, 28 को पंचायत भवन में भुर्जी, 28 को गन्ना संस्थान में स्वर्णकार, 29 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सैनी-कुशवाहा-शाक्य-मौर्य, 30 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निषाद-कश्यप-केवट-मल्लाह, 30 को पंचायत भवन में चौरसिया, 31 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राठौर-तेली-साहू समाज का सम्मेलन होगा.
क्या है सामाजिक सम्मेलन
मिली जानकारी के मुताबिक यह सम्मेलन ओबीसी, अनुसूचित जाति और दलित वर्ग को पार्टी की ओर आकर्षित करने के लिए आयोजित की जा रही. इसके लिए बीजेपी ने प्रदेश के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को ओबीसी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. तो वहीं उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौधरी को अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन सम्मेलनों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग की कुल 22 जातियों पर फोकस की जाएगी. इनमें यादव, निषाद, चौहान, राजभर जैसी जातियां शामिल हैं.
Weather Alert: यूपी के कई हिस्सों में 19 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2022 के तहत उन जातियों के लिए सम्मेलन राजधानी लखनऊ में ही आयोजित की जाएगी. जिनका प्रभाव पूरे राज्य पर है. इसके अलावा बाकि जातियों के लिए सम्मेलन जिला और मंडल स्तर पर आयोजित होंगे.
अन्य खबरें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों ने नहीं दिया यह कागज तो गिरेगी गाज
यूपी में 20 लाख युवाओं को फ्री लैपटॉप दे रही योगी सरकार, ऐसे करें आवेदन
Durga Puja: शाम 4 बजे गोरक्षपीठ से CM योगी निकालेंगे शोभायात्रा
जन सुनवाई के दौरान CM योगी का अधिकारियों को चेतावनी- बर्दास्त नहीं होगी लापरवाही