UP विधानसभा चुनाव टिकट पाने की होड़! नेताओं के बेटे- बहू और रिश्तेदार हैं लाइन में
- उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल के बाद दलों के साथ-साथ नेताओं के दिलों में भी हलचल मच चुकी है. हर पार्टी में दिग्गज नेता अपने साथ परिवार और रिश्तेदारों के लिए भी टिकट मांगने लगे हैं. कई नेताओं ने बेटे- बहू या रिश्तेदारों का दावा सामान्य कार्यकर्ता से अधिक मजबूत दिखाने के लिए लंबा होमवर्क कराया और होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के जरिए महिनों से फिजा बनाने में जुटे रहे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल के बाद दलों के साथ-साथ नेताओं के दिलों में भी हलचल मच चुकी है. हर पार्टी में दिग्गज नेता अपने साथ परिवार और रिश्तेदारों के लिए भी टिकट मांगने लगे हैं. कई नेताओं ने बेटे- बहू या रिश्तेदारों का दावा सामान्य कार्यकर्ता से अधिक मजबूत दिखाने के लिए लंबा होमवर्क कराया और होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के जरिए महिनों से फिजा बनाने में जुटे रहे. अब हईकमान से सक्रियता और जनाधार का दावा कर परिवार और रिश्तेदार टिकट के लिए लाइन लगाए हैं.
लखनऊ कैंट विधायक और मंत्री रह चुकी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अब इसी सीट से बेटे मयंक जोशी के लिए भाजपा से टिकट मांग रही है. मंयक खुद भी तैयारी में हैं महापौर संयुक्ता भाटिया बहु रेशु के लिए टिकट मांग रही है. कैंट विधायक सुरेश तिवारी खुद टिकट के दावेदार हैं. साथ बेटे को भी आगे किया है. छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा भी खुद या पत्नी को टिकट दिलाने के प्रयास में हैं. उनकी पत्नी छावनी परिषद की पार्षद रह चुकी है. सरोजनीनगर विधायक योगी सरकार में अब राज्य मंत्री स्वाति सिंह है.अब यहां उनके पति दयाशंकर सिंह को भी दावेदारी सामने आई है.
ऑनलाइन शपथ पत्र, जमानत राशी जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा- निर्देश
केंद्रीय मंत्री कौशल भी बेटे के लिए सक्रिय
केंद्रीय राज्य मंत्री और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर मलिहाबाद सीट से बेटे विकास को लड़ाने के इच्छुक हैं.अभी इस सीट से उनकी पत्नी जय देवी विधायक है. विकास भाजपा के अनुसूचित मोर्चा उपाध्यक्ष भी रहे हैं. हालांकि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी के मुताबिक अभी उनके पास टिकट के लिए आवेदन नहीं आया है.
चार बार विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव के बेटे भी रेस
लखनऊ पश्चिम से विधायक रहे स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव के बेटे सौरव श्रीवास्तव की भाजपा से टिकट मांग रहे हैं. सुरेश श्रीवास्तव का पिछले वर्ष पुराना के चलते निधन हो गया था. उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई थी. ऐसे में अब बेटे ने इस सीट से दावेदारी की है.
अन्य खबरें
बिहार पुलिस की कामयाबी! उग्रवादी संगठन PLFI सुप्रीमों समेत 3 गिरफ्तार, 12 लाख बरामद
चुनाव आयोग की पहल : कोरोना संक्रमित घर बैठे कर सकेंगे मतदान, जानें कैसे
दीमक की तरह देश में गुपचुप तरीके से काम कर पूरी व्यवस्था बिगाड़ रहा संघ: दिग्विजय
हत्या के आरोप में सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर समेत छह लोग गिरफ्तार