यूपी चुनाव: BJP के 'फर्क साफ है' पोस्टर से भड़की सपा, कहा- अपनी नाकामी छिपा रहे
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी 'फर्क साफ है' पोस्टरों के जरिए पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार की तुलना मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार से कर रही है. इन पोस्टरों पर राजनीति शुरू हो गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपने कार्यकाल के कामों का जोरशोर से प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के कामकाजों की तुलना पिछली सरकारों से कर रहे हैं. बीजेपी 'फर्क साफ है' पोस्टरों के जरिए मौजूदा सरकार की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार से तुलना कर रही है. इसमें किसी का नाम लिए बिना ही सपा पर निशाना साधा जा रहा है. बीजेपी के इन 'फर्क साफ है' के पोस्टरों से यूपी की राजनीति गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी ने इन्हें भ्रमित करने वाले पोस्टर करार दिया है. सपा का कहना है कि बीजेपी अपनी कमियों को छुपाने के लिए दुष्प्रचार कर रही है.
इन पोस्टरों में अलग-अलग मुद्दों पर वार किया गया है. पोस्टर में दो तस्वीरें दी गई हैं. एक तरफ 2017 से पहले और दूसरी ओर 2017 के बाद की तस्वीर दिखाई गई है. फिर दोनों की तुलना की गई है. इन पोस्टरों के जरिए अखिलेश यादव के शासन पर निशाना साधा गया है. योगी सरकार का दावा है कि अखिलेश का शासन भ्रष्टाचार, दंगों, असुरक्षा से भरा था. मगर 2017 के बाद स्थिति बदल गई.
UP में आज चलेगा रैलियों का दौरा, मेरठ में PM मोदी तो लखनऊ में अखिलेश-केजरीवाल की जनसभा
हालांकि बीजेपी के पोस्टरों में केवल सपा को निशाना बनाए जाने पर पार्टी भड़क गई है. सपा नेताओं का कहना है कि बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है. खुद की नाकामियों को छिपाने के लिए ये पोस्टर लगाए जा रहे हैं. बीते 5 सालों में यूपी की जनता बीजेपी के कुशासन से तंग आ चुकी है. जनता के पैसे का इस्तेमाल विज्ञापन करने और रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए किया जा रहा है.
दूसरी ओर, बीजेपी का कहना है कि वह पिछली सरकार की तुलना मौजूदा सरकार से कर रही है. ये हर सरकार करती है. पार्टी जनता को पिछली और मौजूदा सरकार के कामकाज के बीच फर्क दिखाना चाहती है.
अन्य खबरें
UP में आज चलेगा रैलियों का दौरा, मेरठ में PM मोदी तो लखनऊ में अखिलेश-केजरीवाल की जनसभा
यूपी में देसी शराब होगी सस्ती, कांच की बोतल में भी बिकेगी
यूपी चुनाव: अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में करेंगे AAP की रैली