UP 69 हजार शिक्षक वैकेंसीः मई में शुरू होगी 5 हजार खाली पदों पर भर्ती, फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th May 2021, 5:46 PM IST
  •  यूपी की 69 हजार शिक्षक भर्ती के बचे हुए 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती मई में शुरू होनी है. इस बारे में प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. जल्द ही आदेश जारी होगा. जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यूपी के 69 हजार शिक्षक भर्ती में से बचे हुए पदों पर भर्ती होनी है. प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मई में 5 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी. ये शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची से भरे जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी की 69 हजार शिक्षक भर्ती के बचे हुए पदों पर ये भर्ती की जानी है. इस बारे में जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा.

69 हजार शिक्षक भर्ती में से बचे 5 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए वेटिंग सूची से उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते इसकी काउंसिलिंग दो चरणों में की जा सकती है. इस बारे में पूरे प्रस्ताव को शासन भेज दिया गया है. सरकार की मंजूरी के बाद मई के दूसरे पखवाड़े में इसका आदेश जारी हो सकता है.

बैकुंठ धाम में बना हरित शवदाह गृह, ईको फ्रेंडली तकनीक से सुरक्षित होगा पर्यावरण

इस आदेश के बाद शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे. इसकी काउंसिलिंग ऑफलाइन होंगी. जहां पर खाली पद ज्यादा होंगे, वहां पर दो से तीन चरणों तक काउंसिलिंग होगी. काउंसलिंग के लिए एक बार में 5 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं बुलाए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, 69 हजार शिक्ष भर्ती में 4 हजार पद खाली रह गए हैं. इसके अलावा 1 हजार 133 पद एसटी वर्ग के खाली रह गए हैं.

UP में एक बार फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन

शिक्षक भर्ती में एसटी वर्ग के खाली पद एसटी अभ्यर्थियों से ही भरे जाएंगे. इस बारे में न्याय विभाग को फैसला लेना है. वहीं दूसरे जिलों से भर्ती के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रमाण पत्र मांगा गया था. अगले हफ्ते तक सभी जिलों से सर्टिफिकेट मिलने के बाद खाली पदों की सटीक जानकारी हो जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें