यूपी, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों से 7 आतंकी गिरफ्तार, हाई अलर्ट जारी
- यूपी एटीएस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को प्रयागराज, प्रतापगढ़ और रायबरेली से पकड़ा है. यूपी एटीएस ने तीनों संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली पुलिस सेल के हवाले कर दिया है. वहीं पंजाब में आईडी विस्फोट मामले में चार आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.

लखनऊ: यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश से तीन और संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है. यूपी एटीएस ने इन तीन संदिग्ध आतंकियों को प्रयागराज, प्रतापगढ़ और रायबरेली से पकड़ा है. यूपी एटीएस ने तीनों संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली पुलिस सेल के हवाले कर दिया है. जहां उनसे पूछताछ चल रही है. इधर पंजाब में आईडी (IED) विस्फोट मामले में चार आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में हाई अलर्ट का आदेश दे दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पाकिस्तान आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 2 आतंकवादियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस कड़ी में दिल्ली की स्पेशल टीम ने देशभर के कई प्रदेशों व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 1 आतंकी को कोटा से, 2 आतंकी को दिल्ली से और 3 आतंकी को यूपी एटीएस की मदद से यूपी से गिरफ्तार किया था.
प्रयागराज को दहलाने की थी तैयारी! धमाके से पहले यूपी ATS ने गिरफ्तार किया एक आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए ये सभी आतंकवादी देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे. इनका मकसद कई नामचीन हस्तियों को निशाना बनाना भी था और देश का माहौल बिगाड़ना भी चाहते थे. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों में से एक का काम आने वाले फेस्टिवल सीजन में IED प्लांट करना था. नवरात्रि और रामलीला के दौरान भीड़ भरे इलाके इनके निशाने पर थे. वहीं आतंकियों से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और हाई क्वालिटी पिस्टल बरामद किए गए हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ: 15 दिन पहले पत्नी की चैन लूटकर भागा, दोबारा पहुंचा तो फौजी ने दौड़ाकर पकड़ा
बीजेपी 18 सितंबर को लखनऊ में करेगी किसान सम्मेलन का आयोजन, सीएम योगी होंगे शामिल
1 अक्टूबर से आगरा-लखनऊ की फ्लाइट होगी शुरू, सिर्फ एक घंटे के सफर का होगा इतना किराया