सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर सरकार कर रही काम: CM योगी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. जसवंत सिंह के साथ आयोग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग के अध्यक्ष जसवंत सिंह से कहा है की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है. हमारा मकसद समाज के हर वर्ग का विकास करना है. प्रदेश के सभी समुदाय को साथ लेकर चलने का काम सरकार कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की हमारी सरकार में शासकीय भर्तियों की प्रिक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ की जा रही है. किसी भी वर्ग से कोई भी भेदभाव नहीं किया जायेगा. पारदर्शीता के साथ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति और प्रतिपूर्ति योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जा रहा है. हमारी कोशिश है की समाज के कमजोर और गरीब तबके को सरकार की भरपूर मदद मिले. हर वर्ग हर समुदाय को विकास की राह पर ले जाने का काम हमारी सरकार कर रही है. किसी से भेद-भाव की शिकायत मिलेगी तो संबंधित विभाग या अधिकारी पर कारर्वाई की जाएगी.
मोदी सरकार के नए मंत्री 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे, UP के 7 मिनिस्टर
राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी ने मुलाकात के के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उन्होंने कहा है की पिछड़ा वर्ग को सरकार से शासकीय योजनाओ में भरपूर मदद मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरपूर मदद का आश्वासन दिया है. पिछड़ा वर्ग आयोग की कोशिश है की आने वाले शिकायतों का जल्द ही निवारण हो. सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.
अन्य खबरें
12 अगस्त को वाराणसी आएंगे CM योगी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
यूपी में थमा कोरोना, वीकेंड लॉकडाउन में आंशिक छूट देने की तैयारी में योगी सरकार
UP में गाय के गोबर से बिजली बनाएंगे गो संरक्षण केंद्र, योगी सरकार की ये है तैयारी
CM योगी का एक्शन, वाराणसी में DDC और बंदोबस्त अधिकारी समेत 7 कर्मचारी निलंबित