UP BEd 2021: 19 मई से संयुक्त प्रवेश परीक्षा, LU ने बनाया प्रस्तावित कार्यक्रम

Smart News Team, Last updated: Mon, 25th Jan 2021, 5:11 PM IST
  • लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) प्रशासन की ओर से सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया है. इस पर शासन की ओर से अंतिम मुहर लगाई जाएगी.
UP BEd 2021: 19 मई से संयुक्त प्रवेश परीक्षा, LU ने बनाया प्रस्तावित कार्यक्रम

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में आगामी 19 मई को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) प्रशासन की ओर से सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया है. इस पर शासन की ओर से अंतिम मुहर लगाई जाएगी. बीएड 2021 की प्रवेश को-ऑर्डिनेटर (Co-ordinator) प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि 19 मई को प्रवेश परीक्षा कराए जाने की तिथि प्रस्तावित की गई है. 

आगामी 1 फरवरी को आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए होगा. वही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 750 शुल्क देना होगा. 

राम मन्दिर के दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से सिंगर सोनू निगम ने की मुलाकात

इस बार शुल्क में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. कोरोना महामारी के वजह से परीक्षा में थोड़ी देर हुई है, और नियमों में भी मामूली फेरबदल किया गया है. अभ्यर्थियों के सहूलियत के लिए विभाग इसबार फोन पर समन्वय स्थापित किए हुए है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें