लखनऊ BJP कार्यालय में 9 सितंबर को बड़ी बैठक, स्वतंत्र देव सिंह करेंगे अध्यक्षता

Nawab Ali, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 8:28 PM IST
  • उत्तर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर कल यानि कि 9 सितंबर को बड़ी बैठक होने जा रही है. इस अहम बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर कल अहम बैठक होगी. (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर कल एक बड़ी बैठक होने जा रही है. भाजपा मुख्यालय पर होने वाली यह अहम बैठक उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कल 11 बजे बैठक शुरू होगी जो शाम तक चलने वाली है. उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

उतर प्रदेश में 2022 चुनावों को देखते हुए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बात करे सपा, बसपा, कांग्रेस या अन्य दलों की तो सभी चुनावों को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. प्रदेशभर में कई सियासी बड़ी-बड़ी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो कई सियासी गणित बैठाने में जुट गए हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने भी चुनावी समर को देखते हुए संगठन की मजबूती को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा की 9 सितंबर को बड़ी बैठक होने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

मुजफ्फरनगर के बाद जयपुर में किसानों की पंचायत, किसान संसद में टिकैत समेत कई राज्यों से पहुंचेंगे नेता

इस बैठक को अहम इस लिए भी माना जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन में बड़े बदलाव कर सकती है. हाल में भाजपा ने उत्तर प्रदेश के जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आज चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है. इस लिहाज से कई बड़े फैसले इस बैठक में हो सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें