यूपी: बैठक से पहले BJP का प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों का ऐलान, देखें फुल लिस्ट
- यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी है. 15 मार्च को होने जा रही बैठक से ठीक पहले कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा की गई है.

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने 15 मार्च को होने जा रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों का ऐलान कर दिया है. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यह लिस्ट जारी की है. प्रदेश कार्यसमिति में 323 सदस्यों को शामिल किया गया है जिनमें 94 विशेष आमंत्रित सदस्य और 28 सदस्यों का भी नाम है.
गौरतलब है कि 15 मार्च को होने जा रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठनात्मक समीक्षा के अलावा पंचायत चुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा. साथ ही चुनावी कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा. साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरे होने पर विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना भी तय की जा सकती है.
UP के कुंवारे ने सीएम योगी और अखिलेश को पत्र लिखकर की ये अजीब डिमांड, प्लीज...
मालूम हो कि यूपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद स्वतंत्र देव सिंह की यह पहली कार्यसमिति बैठक होगी जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका समापन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और सह प्रभारी भी शामिल होंगे.
योगी की सेल्फी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- शुक्र है तस्वीर तो उनकी है…
यहां पढ़ें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की फुल लिस्ट
अन्य खबरें
PCS परीक्षा आवेदन में फोटो में मिली गलतियां, अभ्यर्थियों को 17 मार्च तक का समय
योगी की सेल्फी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- शुक्र है तस्वीर तो उनकी है…
जल्द ही लखनऊ की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी प्रोटोटाइप बसें
लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव