BJP नेता भवानी सिंह का कोरोना से निधन, यूपी पंचायत चुनाव में बने थे प्रभारी
- यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी वाराणसी प्रभारी भवानी सिंह बुधवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भाजपा के सह संगठन महामंत्री, काशी व गोरख प्रांत के संगठन मंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन हो गया. वाराणसी प्रवासी के दौरान संक्रमित होने के बाद लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराये गये थे.

लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव में शामिल होने वाले लोगों के मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी वाराणसी प्रभारी भवानी सिंह बुधवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भाजपा के सह संगठन महामंत्री, काशी व गोरख प्रांत के संगठन मंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन हो गया. वाराणसी प्रवासी के दौरान संक्रमित होने के बाद लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराये गये थे. सीने में संक्रमण बढ़ने से हालत गंभीर देख दो दिन पूर्व एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां उन्हें ईलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका. भवानी सिंह मूलरूप से फर्रूखाबादा जिले के रहने वाले थे, पंचायत चुनाव में वाराणसी के प्रभारी भी बनाए गये थे. भवानी सिंह के मौत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक जताया और ट्वीट कर लिखा - सीभारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के सह-संगठन महामंत्री श्री भवानी सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.ॐ शांति !'
किल्लत के समय में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 115 सिलेंडर के साथ दो गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के सह-संगठन महामंत्री श्री भवानी सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 5, 2021
ॐ शांति !
काशी व गोरक्ष प्रांत के संगठन मंत्री भवानी सिंह पिछले दिनों यूपी पंचायत चुनाव से लौटने के बाद कोरोना से संक्रमित हो गए थे. आनन फानन उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया. फेफड़े में संक्रमण की शिकायत बढ़ने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद सीएम योगी के निर्देश पर सोमवार की सुबह हैदराबाद ले जाया गया है. वहां भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
अन्य खबरें
लखनऊ चिड़ियाघर में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर होगी पशु पक्षियों की जांच
लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, 4 घायल
बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ बेसिक शिक्षा मंत्री का धरना, TMC पर साधा निशाना
लखनऊ यूनिवर्सिटी में तमाम कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई